Jaipur: जयपुर में जीतो अहिंसा दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ दुनिया के 16 देशों समेत भारते के 65 नेशनल चैप्टर्स में आयोजित की गई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. सबसे मिल जुलकर रहने की अपील की. गांधी और महावीर के बताए मार्ग पर चलने को कहा.
Trending Photos
Jaipur: पूरे विश्व में फैली परेशानियों और उलझनों के बीच अहिंसा का संदेश देने के उद्देश्य से जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया गया. रन का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीप प्रज्वलन और झंडी दिखाकर किया.
मुख्यमंत्री ने आमजन से आवाहन करते हुए कहा कि भगवान महावीर के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए,जो भी देश सत्य और अहिंसा के मार्ग पर नहीं चलता है,वह कभी भी तरक्की नहीं कर सकता. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई भी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए लड़ी गई थी, जिससे भारत को सफलता मिली.
अहिंसा परमो धर्मः !
पूरे देश में राजस्थान अकेला अहिंसा एव शांति विभाग वाला राज्य है।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) द्वारा जयपुर में आयोजित 'जीतो अहिंसा रन' का फ्लैग ऑफ करके धावकों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर 'जीतो कनेक्ट 2023' पोस्टर का विमोचन भी किया। pic.twitter.com/NaWSRCJI1J
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा देश में राजस्थान पहला ऐसा प्रदेश है, जहां पर अहिंसा विभाग का गठन किया गया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को मिलजुल कर रहना चाहिए. जिससे प्रदेश और अधिक तरक्की करें.इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने अक्टूबर माह में जैन समाज के ''जीतो'' संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया.
इतिहास गवाह है कि जयपुर वही धरती है जहाँ के वीरों ने अन्याय और असत्य का मुकाबला पूरी ताकत के साथ किया है।
आज केंद्र सरकार की नफरत की राजनीति के चलते लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या के विरोध में जयपुर ने एक बार फिर 'सत्यमेव जयते' की गर्जना से तानाशाहों के सिंहासन हिला दिए। pic.twitter.com/Qf2SA6sHEG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 1, 2023
जयपुर सहित भारत के 65 नेशनल चैप्टर्स और 16 देशो में ये ऐतिहासिक रन एक साथ आयोजित हुई. कार्यक्रम के संयोजक नितिन जैन ने बताया अहिंसा रन की सफलता को देखते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जा चूका है.वहीं, खुशबू बाकलीवाल ने बताया कि तीन वर्गों में आयोजित हुई इस रन को 3, 5 और 10 किलोमीटर में रनर्स दौड़ लगाई.
जिसमें सिर्फ किसी एक ही समुदाय या समिति को केंद्रित ना करते हुए सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया.इस दौरान ये रन सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल से शुरू होकर स्टेचू सर्किल से होते हुए रामबाग चौराहे से घूम कर महावीर पब्लिक स्कूल पर ही खत्म हुई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश