महिला एक, आशिक 'अनेक': जब प्रेमी-पति आए सामने.. हो गई गुत्थम-गुत्थी, जानें माजरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan976410

महिला एक, आशिक 'अनेक': जब प्रेमी-पति आए सामने.. हो गई गुत्थम-गुत्थी, जानें माजरा

मुहाना थाना इलाके में आपसी प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: शहर के मुहाना (Muhana) थाना इलाके में आपसी प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. ये हत्या तब हुई जब एक महिला के 2 अलग-अलग प्रेमी, महिला का पति और पति की एक प्रेमिका आमने सामने हो गए. आपसी झगड़े के दौरान महिला बसंती (Basanti) गंभीर घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती करवाया गया है, वहीं एक व्यक्ति मोहनया (Mohanya) की मौत हो गई. 

मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना (Lakhan Singh Khatana) ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे मुहाना मंडी परिसर में रामधन शर्मा की चाय की थड़ी के पास एक घायल महिला व व्यक्ति के होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रुप से घायल महिला का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है. 

यह भी पढ़े- Jhunjhunu Firing Update: आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर Singhana में आज बंद का आह्वान, नहीं खुली दुकानें

क्या है पूरा मामला
जांच में सामने आया कि घायल महिला बसंती रैगर झारखंड की रहने वाली है, जिसने अपने पहले पति को छोड़कर गंगापुर सिटी निवासी कन्हैया रैगर से शादी कर ली और पति व बच्चों के साथ मुहाना मंडी के आस-पास के इलाके में खानाबदोश के रुप में रहने लगी. महिला के पहले पति, दूसरे पति व प्रेमी मुकेश (Mukesh) के साथ बने संबंधों से अब तक 6 बच्चे हुए है. कल देर रात को बसंती का प्रेमी मुकेश शर्मा मुहाना आया था. इस दौरान बसंती का एक अन्य प्रेमी मोहनया धाकड़ भी वहां आ गया. इस दौरान बसंती के पति कन्हैया के साथ उसकी एक प्रेमिका कमली बावरिया भी मंडी परिसर में आई थी. ये सभी शराब के नशे में थे और एक साथ सभी के मिलने पर आपसी विवाद हो गया. झगड़े के दौरान बसंती गंभीर रुप से घायल हो गई और उसके प्रेमी मोहनया धाकड़ की मौत हो गई.

पुलिस कर रही है पूछताछ 
पुलिस को छानबीन के दौरान घायल महिला बसंती का पति कन्हैया व उसकी प्रेमिका कमली बावरिया शराब के नशे में मिले, जिन्हे हिरासत में ले लिया गया है. इनके पास से घायल महिला बसंती की 2 वर्षीय पुत्री भी मिली है, जिसे पुलिस ने देखरेख के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मृतक मोहनया का शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया है. वहीं घायल महिला बसंती का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस हिरासत में लिए गए कन्हैया व कमली (kamli) से पूछताछ कर रही है. वहीं, झगड़े में शामिल बसंती के एक अन्य प्रेमी मुकेश शर्मा की पुलिस तलाश कर रही है.

Trending news