जयपुर-आगरा राजमार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य हुआ शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1231097

जयपुर-आगरा राजमार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य हुआ शुरू

प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीधरनारायण ने बताया कि राजमार्ग सीमा में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कंपनी की ओर से कार्य योजना बनाई थी और अतिक्रमणकर्ताओं को पहले नोटिस देकर सूचित किया गया था. 

जयपुर-आगरा राजमार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य हुआ शुरू

Bassi: जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के सीएच नम्बर 212+025 टू 050 एलएचएस बैनाड़ा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा में पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रहे लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाया गया. 

प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीधरनारायण ने बताया कि राजमार्ग सीमा में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कंपनी की ओर से कार्य योजना बनाई थी और अतिक्रमणकर्ताओं को पहले नोटिस देकर सूचित किया गया था. 

यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर टोल कम्पनी की और से बैनाड़ा मोड़ के पास बना हुआ पक्का मकान आरओडब्लू सीमा में था, जिसको टोल कंपनी ने मकान मालिक को नोटिस दिया था और बुधवार को प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीधरनारायण, महेंद्र पाल और इंसीडेंट मैनेजर भवानी सिंह उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटवाकर आरओडब्ल्यू सीमा को क्लियर किया गया. 

क्या कहना है प्रोजेक्ट मैनेजर का 
प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि आगामी कार्यवाही के चलते 24 जून 2022 से लेकर 5 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत मानगढ़ खोखावाला से लेकर मीणा पालड़ी तक हाईवे के दोनों तरफ हो रहे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा. अवैध अतिक्रमण कर रखें लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले ही सूचित किया जा चुका है.

Reporter- Amit Yadav

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news