Shani Dev:वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का राशि परिवर्तन राशियों को प्रभावित करता है. किसी राशि पर ज्यादा तो कुछ पर कम प्रभाव पड़ता है. लेकिन पड़ता जरूर है. ये प्रभाव शुभ या अशुभ दोनों हो सकते हैं. अभी शनिदेव कुंभ राशि में जा चुके हैं जो तीन राशियों को भाग्य का साथ देगा. इस दौरान बना शश महापुरुष योग इन तीन राशियों के लिए उन्नति लेकर आया है.
Trending Photos
Shani Dev:वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का राशि परिवर्तन राशियों को प्रभावित करता है. किसी राशि पर ज्यादा तो कुछ पर कम प्रभाव पड़ता है. लेकिन पड़ता जरूर है. ये प्रभाव शुभ या अशुभ दोनों हो सकते हैं. अभी शनिदेव कुंभ राशि में जा चुके हैं जो तीन राशियों को भाग्य का साथ देगा. इस दौरान बना शश महापुरुष योग इन तीन राशियों के लिए उन्नति लेकर आया है.
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शनि के राशि परिवर्तन से बने शश महापुरुष राजयोग के चलते शनिदेव गोचर कुंडली में लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं. इस दौरान आपको मान- सम्मान मिलेगा. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उन्हें कोई पद मिल सकता है. वही विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे और प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की होगी.
मेष राशि (Aries Zodiac)
शनि देव मेष राशि वालों के इनकम भाव में संचरण कर रहा है. इसलिए इस समय आपको पुराने निवेश से फायदा होगा. साथ ही इस अवधि में आपको कई आर्थिक लाभ हो सकते है. जो लोग एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का काम करते हैं, उन्हे धनलाभ हो सकता है. शेयर बाजार में बढ़िया मुनाफा हो सकता है.सरकारी नौकरी लग सकती है. या फिर नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शनिदेव के गोचर से साढ़ेसाती से मुक्ति तो मिल ही चुकी है, अब शनिदेव के कुंडली में तीसरे भाव से गोचर करने पर आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा और अपना काम करने वाले लोगों को फायदा होगा.क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे लोगों के लिए ये समयकाल वरदान से कम नहीं है.
Astrology : 15 फरवरी 2023 को शुक्र बना रहे राजयोग, इन राशियों की लग गई लॉटरी