जैसलमेर में बिजली कटौती पर भाजपा का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की की नारेबाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1168818

जैसलमेर में बिजली कटौती पर भाजपा का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की की नारेबाजी

भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जीएसएस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

भाजपा का प्रदर्शन

Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले मे आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय के आगे और जीएसएस में धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश भर में बिजली कटौती और बिजली की दरों में बढ़ौतरी को लेकर जिला बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ें- थाने में आयोजित सीएलजी बैठक, त्योहारों में सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा

जैसलमेर बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा के नेतृत्व में जिले के भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जीएसएस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा की जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने बताया कि जैसलमेर जिले में भीषण गर्मी के दौर में बिजली कटौती करना सरासर गलत है. उन्होने बताया कि शहर में 2 घंटे बिजली की कटौती के नाम पर कई इलाकों में अघौषित बिजली कटौती भी जारी है वहीं ग्रामीण इलाकों में इससे भी बुरे हालात हैं. 

जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में घंटो बिजली गुल रहती है और लोगों के बुरे हालात है पर प्रदेश की गहलोत सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होने बताया कि बिजली कि दरों में सरकार ने अपनी मन मर्जी से बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में आम आदमी के हालात प्रदेश की गहलोत सरकार के नेतृत्व में बुरे हो रखे हैं. बिना बिजली के पानी नहीं आ रहा है और लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं. 

Reporter: Shankar Dan

Trending news