भारत पाक सीमा पर शुरू होगा BSF का ऑपरेशन सर्द हवा,सरहद पर बढ़ेगी नफरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2065922

भारत पाक सीमा पर शुरू होगा BSF का ऑपरेशन सर्द हवा,सरहद पर बढ़ेगी नफरी

Jaisalmer News: भारत पाक सीमा पर 19 जनवरी से शुरू होगा BSF का ऑपरेशन सर्द हवा.सरहद पर बढ़ेगी नफरी, बॉर्डर पर रहेंगी चौकस निगाहें,राम मंदिर प्रतिष्ठा और गणतन्त्र दिवस को लेकर कड़ाके की ठंड में सीमा पर रहेगा BSF का कड़ा पहरा.

भारत पाक सीमा पर शुरू होगा BSF का ऑपरेशन सर्द हवा.

Jaisalmer News: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुक्रवार से शुरू होगा जो 27 जनवरी तक चलेगा. इस ऑपरेशन को सर्द हवा नाम दिया गया है.राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी को बढ़ाया गया है ताकि सरहद पार से कोई भी परिंदा पर ना मार सके.

 BSF बॉर्डर पर हाई अलर्ट 

इस ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व जवान तारबंदी पर मौजूद रहेंगे तथा सरहद की रखवाली चौकस निगाहों से करेंगे. सर्दियों में घने कोहरे और धुंध का फायदा उठाकर किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए BSF बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर है.

धुंध में घुसपैठ या तस्करी आदि कि संभावना

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल पूरे साल सीमा की रखवाली बड़ी ही मुस्तैदी के साथ करती है. जवान हर मौसम और विपरीत परिस्थितियों में भी सरहद पर अलर्ट रहते हैं. घने कोहरे और धुंध में घुसपैठ या तस्करी आदि कि संभावना रहती है जिसको रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे तारबंदी के पास चौकस निगाहों से रखवाली करती है.

ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सेक्टर हैडक्वार्टर के सभी अधिकारी व जवान सीमा पर मौजूद रहेंगे. 27 जनवरी तक बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करने अधिकारी भी तैनात रहेंगे.

इन दिनों सीमान्त इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है. इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ न हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन अलर्ट के तहत सजग रहते हुए कड़ी निगरानी की जाती है.

 संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती

ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान तारबंदी के नजदीक बीएसएफ के अधिकारी गाड़ियों,ऊंटों आदि से लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। दुर्गम इलाकों में जहां गाड़ियां नहीं जा पाती हैं वहां कैमल पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाएगी. ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग भी एक्टिव रहती है. इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है.

दरअसल,गणतंत्र दिवस को लेकर बीएसएफ अलर्ट मोड पर रहेगी. इसके साथ ही 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए भी सीमा पर चौकसी को और ज्यादा टाइट किया गया है. ताकि सीमा पार से कोई भी नापाक हरकत पाकिस्तान की तरफ से ना हो.

  तारबंदी के पास मुस्तैद

गौरतलब है कि भारत पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल साल भर तारबंदी के पास मुस्तैद रहती है,लेकिन गणतंत्र दिवस पर सीमा सुरक्षा बल बॉर्डर पर विशेष निगरानी कार्यक्रम चला रही है.

ये भी पढ़ें- RPSC RAS main exam: आरएएस मुख्य परीक्षा की बढ़ेगी डेट, पहली कैबिनेट में फैसला, आरपीएससी जारी करेगा नई तारीख

 

Trending news