जैसलमेर- पुलिसकर्मियों द्वारा चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, विरोध के बाद SIऔर ASI को किया गया निलंबित
Advertisement

जैसलमेर- पुलिसकर्मियों द्वारा चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, विरोध के बाद SIऔर ASI को किया गया निलंबित

Jaisalmer news: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक सुजाना राम और सहायक उपनिरीक्षक देवीसिंह को निलंबित किया गया है. 

जैसलमेर- पुलिसकर्मियों द्वारा चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, विरोध के बाद SIऔर ASI को किया गया निलंबित

Jaisalmer news: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक सुजाना राम और सहायक उपनिरीक्षक देवीसिंह को निलंबित किया गया है. यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने दी. जिसके बाद चिकित्साकर्मियों का गुस्सा ठंडा हुआ और स्थिति सामान्य हुई. दरअसल एक चिकित्सक रामदेवरा में चल रहे भादवा मेले में ड्यूटी के लिए बाबा रामदेव जी के मंन्दिर परिसर में जा रहा था. 

ऐसे में वहां तैनात सब इंस्पेक्टर सुरजाना राम व सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह ने उसे जाने से रोक दिया. वह आई कार्ड दिखाने के पश्चात भी उसके साथ अभद्रता करते हुए पुलिस चौकी में बैठा दिया. ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक भवानी सिंह तंवर घटनास्थल पर समझाइश करने पहुंचे. इस पर भी पुलिसकर्मियों ने अपने वर्दी का रोब झाड़ते हुए दोनों चिकित्सकों का साथ जमकर मारपीट कर दी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

स्वास्थ्य केंद्र में कार्य का बहिष्कार
ऐसे में समस्त चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य का बहिष्कार करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए . सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम 7 बजे तक माहौल पूर्ण रूप से गरमाया रहा.  पुलिस प्रशासन की तरफ से चिकित्साकर्मियों के साथ कई दौर बैठक की चलने के पश्चात भी आपसी सहमति नहीं बनने के पश्चात शाम को जिला चिकित्सा सेवारत संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल बुनकर बीसीएमओ डॉक्टर लोंग मोहम्मद ने रामदेवरा पहुंचकर चिकित्सा कर्मियों के साथ बातचीत की. 

इसके पश्चात अपनी मांग नहीं मानने तक सेवाएं बहिष्कार करने का ऐलान किया. ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह पुलिस थाना अधिकारी खम्माराम सहित अन्य पुलिसकर्मी देर शाम तक घटनास्थल पर रहे. अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में बना नजर आया.

यह भी पढ़े- Rajasthan Election: राजस्थान की वो सीट, जहां BJP-कांग्रेस नहीं निर्दलीयों की बोलती है तूती, गुर्जर बनाम मीणा होता है मुकाबला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने देर शाम को मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी की वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता की जानकारी मिल रही है .ऐसे में यहां की घटना स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. देर शाम को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की तरफ से आरोपी पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर सुरजानाराम व सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं और इस मामले की जांच डीएसपी गिरधर सिंह द्वारा की जा रही है. जांच होने तक दोनो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसके पश्चात चिकित्सा कर्मियों का विरोध शांत हुआ .ऐसे में दिनभर चिकित्सा सेवा नहीं मिलने से यहां उपचार करवाने आए सैकड़ो मरीजों को काफी सुविधा व परेशानी झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़े- 21 साल की हसीना अवनीत कौर ने ग्रीन रिवीलिंग ड्रेस पहनकर गिराईं बिजलियां, फैंस घायल

व्यापार संघ के आह्वान पर रामदेवरा 2 घंटे रहा बंद

चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ ग्रामीण व्यापारी भी लामबंद दिखाई दिए. व्यापार संघ रामदेवरा के अध्यक्ष आशु सिंह तंवर के आह्वान पर दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक संपूर्ण रामदेवरा पूर्ण रूप से बंद रहा. ऐसे में बाबा की समाधि के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा झेलनी पड़ी. देर शाम को पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होने से ग्राम वासियो व्यापारियों व चिकित्साकर्मियों सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली.

व्यापार संघ के आह्वान पर रामदेवरा 2 घंटे रहा बंद

चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ ग्रामीण व्यापारी भी लामबंद दिखाई दिए. व्यापार संघ रामदेवरा के अध्यक्ष आशु सिंह तंवर के आह्वान पर दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक संपूर्ण रामदेवरा पूर्ण रूप से बंद रहा. ऐसे में बाबा की समाधि के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा झेलनी पड़ी. देर शाम को पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होने से ग्राम वासियो व्यापारियों व चिकित्साकर्मियों सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली.

Trending news