Jalore: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के तहत 12 से 17 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
Trending Photos
Jalore: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के तहत 12 से 17 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में गांवों की खेल प्रतिभाओं को निखारकर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. जिले की 307 ग्राम पंचायतों पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफल आयोजन हुआ. ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल जिले में 12 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे.
प्रतियोगिता आयोजन के लिए जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन और समापन समारोह, मैदान और मैदानों की मार्किंग व्यवस्था, निर्णायक, भोजन, आवास, खेल पोषाक वितरण, भामाशाहों, सांस्कृतिक संध्या, अनुशासन और कानून व्यवस्था सम्बन्धित पालना सुनिश्चित करें, जिससे सरकार की मंशा अनुरूप खेलों का सफलतम आयोजन हो सकें.
यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2022 Live: Jeeadv.ac.in पर जारी किया रिजल्ट, जल्द चेक करें स्कोरकार्ड
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर 12-13 सितंबर को कबड्डी और हॉकी, 14-15 सितंबर को टेनिस बॉल क्रिकेट, वालीबॉल और 16-17 सितम्बर को शूटिंग वॉलीबॉल और खो-खो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
उद्घाटन समारोह में रहेगी भव्यता
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 12 सितंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे भव्यता के साथ आयोजित होगा. उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत के सभी विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे. जिले में कुल 1244 टीमें गठित की गई हैं, जिसमें 14292 खिलाड़ी खेलेंगे. भीनमाल ब्लॉक पर उद्घाटन समारोह में 1144, जालोर में 1530, सरनाऊ में 982, आहोर में 1810, चितलवाना में 1546, सांचौर में 1556, बागोड़ा में 1174, रानीवाड़ा में 1456, जसवन्तपुरा में 1198 और सायला में 1896 खिलाड़ी भाग लेंगे.
खिलाड़ियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था रहेगी उपलब्ध
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए ब्लॉक आयोजन समिति द्वारा आवास और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है.
समारोह में यह रहेंगे आमंत्रित
जिले के सभी ब्लॉकों में आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधि, भामाशाह, उत्कृष्ट खिलाड़ी, जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्य और खेलों से जुड़े खेलप्रेमी, खेल संघ और खिलाड़ी आमंत्रित रहेंगे.
ग्राम पंचायत के विजेता खिलाड़ी दिखेंगे खेल पोशाक में
जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की मांग अनुसार और मुख्यालय से प्राप्त खेलवार खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार सभी ब्लॉकों को खेल पोशाक आवंटित कर दी गई है.
Reporter: Dungar Singh
जालौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड
राजस्थान में लगातार बढ़ रहा रात का तापमान, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
राहुल पर शाह के वार पर गहलोत का पलटवार, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई BJP