Sanchore: पांचला गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कर उनके आदर्शों पर चलने का किया आह्वान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1249110

Sanchore: पांचला गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कर उनके आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

सांचोर क्षेत्र के पांचला गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया. मूर्ति का अनावरण राव मोहनसिंह चितलवाना और प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह और मूर्ति का निर्माण करवाने वाले भामाशाह पवनराज जैन की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ किया गया.

Sanchore: पांचला गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कर उनके आदर्शों पर चलने का किया आह्वान

Sanchore: जालोर जिले के सांचोर क्षेत्र के पांचला गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया. मूर्ति का अनावरण राव मोहनसिंह चितलवाना और प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह और मूर्ति का निर्माण करवाने वाले भामाशाह पवनराज जैन की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ किया गया.

इस दौरान राव मोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाने के साथ-साथ उनके आदर्शों पर चलने की भी जरूरत है. महाराणा प्रताप वीरता, साहस और स्वाभिमान का प्रतीक हैं. महाराणा प्रताप वीरता, देशभक्ति और वचनबद्धता की अद्भुत मिसाल हैं. युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए. 

उन्होंने कहा कि भारत में कई महान महापुरुष है, जिसमें से महाराणा प्रताप प्रबल शक्तिशाली बलवान महापुरुष है, जिन्होंने वीरता की मिसाल कायम की थी. महापुरुष की याद में मूर्ति लगाने से लोगों और खास कर बच्चों को इतिहास की जानकारी मिलेगी.

यह भी पढ़े- बुनियादी साक्षरता प्रशिक्षण, भीनमाल ओर बागोडा के 178 शिक्षक ले रहे हैं भाग

प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप ने भारत के लिए बहुत संघर्ष किया. प्रताप ने दुश्मनों के सामने कभी घुटने नहीं टेके. अपने दुश्मनों को लोहे के चने चबाने पर मजबूर किया था. महाराणा प्रताप देश के वीर क्रांतिकारी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. उन्हें याद करना एवं उनके पराक्रम से समाज को अवगत कराना बेहद जरूरी है. वे शौर्य के प्रतीक हैं. 

उन्होंने कहा कहा कि मूर्ति अनावरण कार्यक्रम से समाज को एक सकारात्मक संदेश जाएगा. महाराणा प्रताप ने समाज को जो संदेश दिया, उस पर लगातार चलने की जरूरत है. देश में ऐसे तमाम वीर योद्घा हुए जो न सिर्फ देश की अस्मिता के लिए अपने प्राणों को बलि दे दी वरन प्रगतिशील राष्ट्र निर्माण की नींव भी डाली. युवाओं को इन वीर क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका तय करनी चाहिए. 

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी ने कहा कि आज की पीढ़ी को इस मूर्ति के दर्शन होंगे. महान महानायक महाराणा प्रताप के बारे में वह उनकी वीरता के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. इस मौके पर जिला महामंत्री दुर्गाराम चौधरी, किशनसिंह पांचला, जोगसिंह देवड़ा पांचला सहित ग्रामवासी मौजूद रहे.

Reporter - Dungar Singh

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news