Rajasthan Crime: SBI बैंक शाखा का उप प्रबंधक और उसका दलाल 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, इस वजह से मांगी थी घूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2425771

Rajasthan Crime: SBI बैंक शाखा का उप प्रबंधक और उसका दलाल 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, इस वजह से मांगी थी घूस

Rajasthan Crime: SBI बैंक शाखा का उप प्रबंधक और उसका दलाल 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया है. जानिए घूस किस एवज में मांगी गई थी और ये पूरा मामला क्या है?

Rajasthan Crime: SBI बैंक शाखा का उप प्रबंधक और उसका दलाल 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, इस वजह से मांगी थी घूस

Rajasthan Crime: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की झालावाड़ इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा आरएसीसी झालावाड़ के उप प्रबंधक तथा उसके एक निजी दलाल सहायक ऑडिटर को 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है.

आरोपियों द्वारा यह घूस औद्योगिक ऋण पास करने की एवज में मांगी गई थी. परिवारदी द्वारा शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया. उसके बाद आज परिवादी के हाथों यह रिश्वत राशि लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों एसीबी द्वारा दबोच लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि एक परिवादी द्वारा एसीबी की झालावाड़ इकाई को शिकायत दी गई थी, कि एसबीआई बैंक झालावाड़ की शाखा आरएसीसी के उप प्रबंधक प्रियांशु गोयल तथा एक निजी फर्म न्याती एंड कंपनी के सहायक ऑडिटर गजेंद्र कुमावत द्वारा औद्योगिक लोन पास करने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है. 

परिवादी की शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. उसके पश्चात आज एसबीआई बैंक झालावाड़ की शाखा RACC कार्यालय में उप प्रबंधक प्रियांशु गोयल तथा दलाल सहायक ऑडिटर गजेंद्र कुमावत को परिवादी के हाथों  से 30 हजार रुपए की घूस राशि लेते हुए झालावाड़ एसीबी टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा.

एसीबी द्वारा फिलहाल कार्रवाई जारी है तथा आरोपियों के बैंक खातों तथा आवास की भी तलाशी ली जा रही है.  

Trending news