राजस्थान में कोहरे के बीच बदमाशों का कोहराम, मारपीट करके लूट ले गए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2046698

राजस्थान में कोहरे के बीच बदमाशों का कोहराम, मारपीट करके लूट ले गए

Jhalawar News: राजस्थान के सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में लूट की घटना को अंजाम दिया है.बदमाशों ने घर में घुसकर  कोहराम मचाया है,दंपति सहित बेटी को हमला कर घायल किया है.

 

जांच में जुटी पुलिस.

Jhalawar News: झालावाड़ जिले के सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में देर रात लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने जमकर कोहराम मचाया, परिवार के दंपति व एक बेटी पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश घर में रखी आलमारी से नगदी व लाखों के आभूषण लूट कर फरार हो गए.

मौके पर बुलाकर जांच करवाई जा रही

हमले में गंभीर घायल दंपति और बेटी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है,जहां उनका उपचार जारी है.उधर घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा डीएसपी विजय कुमार सहित आसपास के थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया है. बाद में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच करवाई जा रही है.

एक लाख रुपये नगदी व और आभूषण लूट लिए

परिवार के तीनों घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है,ऐसे में घर में की कितनी लूट हुई है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में देर रात अज्ञात बदमाशों ने रामराज नागर के घर पर धावा बोला और घर में घुसकर अलमारी में रखें करीब एक लाख रुपये नगदी व और आभूषण लूट लिए.

 इस दौरान दंपत्ति ने विरोध किया,तो बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट की,जिसमें रामराज नागर उनकी पत्नी दिलखुश तथा छोटी बेटी पल्लवी गंभीर घायल हो गए.घटना के दौरान बड़ी बेटी एक अन्य कमरे में थी,जिसके बाहर की कुंडी बदमाशों ने लगा दी थी.

जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

इसलिए वह हमले में बच गई. घटना के बाद बदमाश नगदी व आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए. घायल दंपति और बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है.घटना की सूचना मिलते ही एसपी रिचा तोमर,एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा,डीएसपी विजय कुमार अन्य थानों के पुलिस जाप्ते सहित घटनास्थल पर पहुंच गए.घटना स्थल का डॉग स्क्वॉड के द्वारा मौका मुआयना किया जा रहा है.पुलिस ने दावा किया है,कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IAS RAS Transfer in Rajasthan: भजनलाल सरकार में पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

 

Trending news