भाजपा के प्रदेश महामंत्री पहुंचे नवलगढ़, इन लोगों ने किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1368628

भाजपा के प्रदेश महामंत्री पहुंचे नवलगढ़, इन लोगों ने किया स्वागत

नवलगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री और जयपुर संभाग प्रभारी मदन दिलावर का स्वागत झुंझुनूं-सीकर सीमा पर किया गया. 

महामंत्री पहुंचे नवलगढ़

Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री और जयपुर संभाग प्रभारी मदन दिलावर का स्वागत झुंझुनूं-सीकर सीमा पर किया गया. इस अवसर पर मदन दिलावर ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अंतर्गत चल रहे सेवा पखवाड़े में सभी कार्यकर्ताओं को अग्रणी होकर भाग लेना चाहिए और सेवा के माध्यम से समाज में यह संदेश जाए की भाजपा मात्र चुनावों के लिए राजनीति नहीं करती अपितु भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय है. 

यह भी पढे़ं- Navratri 2022: नवरात्रि में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इन 14 वास्तु टिप्स का जरूर रखें ध्यान, घर में होगी धनवर्षा

साथ ही जिसके माध्यम से गरीब को गणेश मानकर लोक कल्याणकारी योजनाओं से उसको लाभ पंहुचाना है. अतः हम प्रत्येक बूथ तक इस संकल्प को लेकर जाए और बूथों की सरंचना को अधिक सशक्त बनाए. भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि संभाग प्रभारी मदन दिलावर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत एक दिवसीय जिले के दौरे पर रहेंगे और चिड़ावा में आयोजित विविधता में एकता कार्यक्रम में भाग लेंगे. 

इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश दहिया, जिला मंत्री मंजू सैनी, किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, किसान मोर्चा से फूलचंद सैनी, मंडल संयोजक शब्दप्रकाश बियान, मंडल महामंत्री विजय सोती, एडवोकेट सुनील जाखड़, भाजयुमो अध्यक्ष ललित कुमावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट मिनाक्षी रूंथला, भाजयुमो उपाध्यक्ष जयराम दीक्षित, बस्ती प्रचार प्रमुख शायर असवाल, शक्ति केंद्र प्रभारी अजय नागौरा, बूथ अध्यक्ष प्रदीप असवाल, राकेश सैनी, अजय सैनी, लकी सैनी, मोनू बियाण, नाथू सांभरिया, लालचंद असवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.

Reporter: Sandeep Kedia

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर

Navratri 2022: 26 सितंबर को हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना मुहूर्त

Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद

Trending news