अग्रोहा धाम से महालक्ष्मी आशीर्वाद यात्रा का रथ पहुंचा खेतड़ी, हुआ भव्य स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1375348

अग्रोहा धाम से महालक्ष्मी आशीर्वाद यात्रा का रथ पहुंचा खेतड़ी, हुआ भव्य स्वागत

तीर्थ कहे जाने वाले अग्रोहा धाम से रवाना हुई कुल देवी आध महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का रथ झुंझुनूं के खेतड़ी पहुंचा, जहां अग्र बंधुओं ने रथ यात्रा में सम्मिलित होकर भव्य स्वागत किया. 

अग्रोहा धाम से महालक्ष्मी आशीर्वाद यात्रा का रथ पहुंचा खेतड़ी, हुआ भव्य स्वागत

Khetri: अग्रवाल समाज के तीर्थ कहे जाने वाले अग्रोहा धाम से रवाना हुई कुल देवी आध महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का रथ झुंझुनूं के खेतड़ी पहुंचा, जहां अग्र बंधुओं ने रथ यात्रा में सम्मिलित होकर भव्य स्वागत किया. 

रथ यात्रा के मुख्य अतिथि अग्रवाल सम्मेलन के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री पवन कुमार खेतान, खेतड़ी अग्रवाल समाज के मुखिया सुरेश कनोडिया, बुधराम गुप्ता, प्रदीप झुंझुनूंवाला, विजेश पंसारी थे। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष विजेश शाह ने की. अग्रोहा धाम से आई महालक्ष्मी आशीर्वाद यात्रा का रथ बबाई और पपुरना पहुंचा, जहां पर अग्र बंधुओं ने स्वागत किया. 

इसके बाद रथयात्रा खेतड़ी पहुंची. अग्रसेन भवन में अग्र बंधुओं ने महा आरती में भाग लिया. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान ने बताया कि अग्र बंधुओं का तीर्थ स्थल अग्रवाल समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन का भव्य 108 फीट ऊंचा मंदिर अग्रोहा धाम में बनवाया जाएगा, जिसकी लागत 500 करोड़ से भी अधिक की होगी. 

अग्रोहा धाम से अट्ठारह महालक्ष्मी के रथ पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं और अग्र बंधुओं को संगठित और एकत्रित कर समाज के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वहीं, समाज अध्यक्ष विजेश शाह ने बताया कि महालक्ष्मी की रथ यात्रा खेतड़ी पहुंची है, जिस पर भव्य स्वागत किया गया है. दीपावली के बाद सभी अग्र बंधु अग्रोहा धाम जाएंगे और साल में एक बार अवश्य अग्रवाल समाज के सभी अग्र बंधु अग्रु धाम अवश्य जाएंगे. समाज मुखिया सुरेश कनोडिया ने बताया कि अग्रवाल समाज का तीर्थ स्थल बन रहा है, जो एक पर्यटक स्थल भी होगा. 

इसके लिए पूरे देश भर के अग्र बंधू अपना योगदान दे रहे हैं. मंदिर निर्माण में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इस मौके पर सुधीर गुप्ता, अशोक हाकम, राधेश्याम कांकरिया, जगदीश मित्तल, दिनेश झुंझुनूंवाला, विजेश पंसारी, रामचंद्र, नरेश गुप्ता, रतन शाह, जगदीश गुप्ता, प्रेम शाह, विजय गोयल, महेंद्र आचारवाला, मुकेश त्यौंदावाला, दिनेश शाह, मूलचंद पपुरनिया सहित अनेक अग्र बंधु मौजूद रहे. 

Reporter- Sandeep Kedia 

यह भी पढ़ेंः 

Good News: फेस्टिवल सीजन में मिला गिफ्ट! सिलेंडर हुआ सस्ता

क्या आज ही बजेगी अतहर आमिर और महरीन के निकाह की शहनाई, वायरल हो रहा यह शानदार वीडियो

Trending news