राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान किया है. तभी से कांग्रेस के हर नेता का अभिनंदन किया जा रहा है.
Trending Photos
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान किया है. तभी से कांग्रेस के हर नेता का अभिनंदन किया जा रहा है. वहीं कर्मचारी लगातार उन्हें धन्यवाद देने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसी क्रम में आज झुंझुनू के चिरावा में दो दर्जन से अधिक कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का अभिनंदन किया. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद चिरावा पंचायत समिति की मुखिया इंद्रा डूडी को भी महिला कर्मचारियों ने चुंडी पहनाकर सम्मानित किया.वहीं कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह से कर्मचारियों के वर्तमान कार्यकाल बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है.
यह भी पढ़ें- चोरों ने फिर दो मकानों के तोड़े ताले, नकदी समेत जेवर पर किया हाथ साफ
वह पूरे देश में एक मिसाल बन गए हैं, आने वाले चुनावों में कर्मचारी बिना किसी कांग्रेस के पक्ष में वोट देंगे लेकिन फिर से गहलोत राज्य में सरकार बनाएंगे. विधायक जेपी चंदेलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बार-बार कर्मचारी संगठनों के आंदोलनों और मांगों को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की है. इसके साथ ही कर्मचारियों के भविष्य को लेकर चिंता खत्म हो गई है. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए चंदेलिया ने कहा कि पिलानी विधानसभा में कुम्भाराम लिफ्ट नहर परियोजना के पानी के परिवहन की प्रक्रिया चल रही है. प्रक्रिया तब तक की गई है जब तक कि ऋण पारित नहीं हो जाता है, जल्द से जल्द पिलानी विधानसभा को प्रतिदिन 60 लाख लीटर पानी पीने के लिए मिलेगा लेकिन कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं.
जो कह रहे हैं कि पिलानी विधानसभा में पानी के लिए कोई काम नहीं किया गया है.दरअसल यहां पानी की किल्लत ज्यादा है और भूजल कम है, इसलिए वे सिर्फ राजनीतिक रोटी बनाने के लिए इस तरह की बयानबाजी और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने पानी के लिए जितना काम किया है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए पानी के लिए जितनी योजनाएं बनाई हैं. वह आने वाले समय में पानी की कमी को जड़ से मिटा देंगे. कार्यक्रम में चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी, पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, विद्या विहार चेयरमैन प्रतिनिधि रोहिताश्व रणवां, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा, चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, चिड़ावा तहसीलदार गंभीर सिंह समेत अन्य मौजूद थे. इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पीटीआई जयसिंह धनखड़ को भी सम्मानित किया गया.
Reporter- Sandeep Kedia