Jhunjhunu News: जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉ. रंजन लांबा एसीबी की कार्रवाई जारी है, जिसके चलते उनके गुढ़ा फाटक के पास स्थित मकान में नॉन स्टॉप 20 घंटे तक सर्च किया.
Trending Photos
Jhunjhunu News: जयपुर के एसएमएस अस्पताल की सर्जरी यूनिट के चिकित्साधिकारी डॉ. रंजन लांबा की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. एसीबी का सर्च पूरा होने के बाद एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है. यदि आरोप प्रमाणित हुए तो गिरफ्तारी करेंगे. इससे पहले एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व वाली टीम ने डॉ. रंजन लांबा के गुढ़ा फाटक के पास स्थित मकान में नॉन स्टॉप 20 घंटे तक सर्च किया. रात को तीन बजे एसीबी की टीम सर्च पूरा कर रवाना हुई.
चर्चा है कि पहली बार झुंझुनूं में एसीबी का इतनी लंबा सर्च चला है, जिसके बाद झुंझुनूं में हड़कंप मचा हुआ है. घर से एसीबी ने 22 भूखंडों के कागज जब्त किए हैं, जो डॉ. रंजन लांबा के अलावा उनकी पत्नी डॉ. सुनिता लांबा व अन्य परिवारजनों के नाम से मिले हैं. एसीबी द्वारा जारी की गई प्रेस जानकारी में यहां तक बताया गया है कि डॉ. रंजन लांबा के घर से म्यूचल फंड, इंश्योरेंस आदि की जानकारी भी मिली है.
वहीं, बैंक खातों की भी जानकारी ली जा रही है. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी ने कल एक साथ सुबह करीब सात बजे डॉ. रंजन लांबा और उनके परिवार से जुड़े से झुंझुनूं के तीन तथा जयपुर के दो ठिकानों पर सर्च किया था. चार जगहों पर तो सर्च दोपहर तक पूरा हो गया था लेकिन झुंझुनूं गुढ़ा फाटक के पास स्थित मकान में सर्च करीब 20 घंटे तक चला और रात तीन बजे पूरा हुआ.
डॉ. रंजन लांबा कि पत्नी डॉ. सुनिता लांबा के निजी अस्पताल, स्पार अस्पताल के अलावा उदावास में स्थित आलीशान फॉर्म हाउस का सर्च चूरू, झुंझुनूं और सीकर की टीमों ने किया तो वहीं जयपुर स्थित दो जगहों की सर्च के लिए जयपुर एसीबी की टीम को भेजा गया था.
एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि डॉ. रंजन लांबा के खिलाफ मिली शिकायत के बाद सत्यापन करवाया गया. फिर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कार्रवाई शुरू की गई, जिसके तहत एसीबी ने पहले पांच जगहों को चिह्नित कर उनके सर्च वारंट लिए और इसके बाद ठिकानों पर सर्च किया है.
यह भी पढ़ेंः देखिए शादी से लेकर रिसेप्शन तक IAS रिया डाबी की खूबसूरत तस्वीरें
यह भी पढ़ेंः जयपुर की जेल से भागे बाल अपचारियों ने मां के सामने सचिन गोदा को भूना, रोंगटे खड़े कर देना CCTV फुटेज