झुंझुनूं के सांतड़िया में दो टेंपों में सिरफिरे ने लगाई आग, शराब के नशे में आरोपी ने दिया इस घटना को अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1379505

झुंझुनूं के सांतड़िया में दो टेंपों में सिरफिरे ने लगाई आग, शराब के नशे में आरोपी ने दिया इस घटना को अंजाम

झुंझुनूं के सिंघाना थाना क्षेत्र के सांतड़िया गांव में एक युवक ने शराब के नशे में घर के बाहर खड़े दो टेंपों में आग लगा दी, आग लगने से टेंपों पूरी तरह से जलकर राख हो गए. 

 

झुंझुनूं के सांतड़िया में दो टेंपों में सिरफिरे ने लगाई आग, शराब के नशे में आरोपी ने दिया इस घटना को अंजाम

सिंघाना: झुंझुनूं के सिंघाना थाना क्षेत्र के सांतड़िया गांव में एक युवक ने शराब के नशे में घर के बाहर खड़े दो टेंपों में आग लगा दी, आग लगने से टेंपों पूरी तरह से जलकर राख हो गए. घटना के लेकर ग्रामीणों ने थानाधिकारी से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, पीड़ित शिवपाल सिंह ने बताया कि उसके पास दो टेंपों हैं. जिन्हें चलाकर अपने परिवार का पालन पषण करता है. 

उसके दोनों टेंपों घर के बाहर खड़े हुए थे कि रात को शराब के नशे में अनिल उर्फ मिंटू ने पहले तो उन्हें गाली गलौज की और इसके बाद जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद रात करीब एक बजे घर के बाहर खड़े दोनों टेंपों में आग लगा दी. जिससे टेंपों जलकर राख हो गए. पीड़ित ने बताया कि आरोपी अनिल शराब का आदि है,  पिछले कई दिनों से वह शराब के नशे में उनके साथ गाली गलौज कर रहा था. 

 जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार उसे समझाइस कर चुके हैं, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शिवलाल ने बताया कि उसका भाई दस दिन पहले ही आटा चक्की में लगाने के लिए नई मोटर लेकर आया था. जिसे यह उतार कर ले गए और उसके प्लाट के लगे लोहे के गेट पर करंट के तार लगाकर छोड़ दिए. उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल द्वारा पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान किया जा रहा है. शिवपाल ने बताया कि अनिल के पिता का काफी समय पूर्व देहांत हो चुका है तथा यह आए दिन उनके साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है. पिछले चार-पांच रोज से यह लगातार शराब पीकर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दे रहा था.

रिपोर्टर- संदीप केडिया

ये भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Admit Card 2022: इंतजार खत्म, राजस्थान BSTC प्री डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, predeled.in यहां देखें​

 

Trending news