विधानसभा उप चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर! मैदान में उतरे दिग्गज, नवलगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रभारी राधामोहन दास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2398488

विधानसभा उप चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर! मैदान में उतरे दिग्गज, नवलगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रभारी राधामोहन दास

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. जिले में संगठन की बैठक हुई. यह बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने यह बैठक ली.

विधानसभा उप चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर! मैदान में उतरे दिग्गज, नवलगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रभारी राधामोहन दास

Jhunjhunu By election 2024: भारतीय जनता पार्टी विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. जिले में संगठन की बैठक हुई. यह बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने यह बैठक ली. इस बैठक में झुंझुनू विधानसभा के पांच मंडलों के अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद हुए थे. 

झुंझुनू उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा 
नवलगढ़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी का स्वागत हुआ. इस दौरान नवलगढ़ में उनका विधायक विक्रम सिंह जाखल के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस मौके पर नेताओं के भाषण में झुंझुनूं उप चुनाव की चर्चा रही. स्वागत भाषण देते हुए ​विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि झुंझुनूं उप चुनाव के लिए नवलगढ़ की ये सेना और नवलगढ़ की ये टीम तैयार है. 

झुंझुनू सीट करेंगे फतह 
झुंझुनूं को फतेह करने के लिए हम तैयार है. तो प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से पूछा कि झुंझुनूं में जाकर काम करने वाले एक्सपोर्ट क्वालिटी के कार्यकर्ता कौन है, तो सभी ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि झुंझुनूं विधानसभा का उप चुनाव जिताने की जिम्मेदारी वे नवलगढ़ को सौंपते है. 

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Politics: राजस्थान की इस सीट पर BJP नहीं दोहराना चाहती 'गलती', उपचुनाव को लेकर एक ही दिन में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की होगी 4 बैठकें

 

उन्होंने इस मौके पर कहा कि वे भी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को उपर तक पहुंचाएंगें. इस मौके पर मंच पर जिले के प्रभारी और सूबे के समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत, भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी आदि मौजूद थे.
 

Trending news