प्रदेश प्रतिनिधि अन्जेश कुमार ने कहा कि सरकार ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. मांगों को लेकर सरकार के साथ लिखित समझौता हुआ था. सरकार ने लिखित समझौता लागू नहीं किया. सरकार मांगों को लेकर अनदेखी कर रही है.
Trending Photos
Jhunjhunu: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर झुंझुनूं में अपनी मांगों को मनवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी छठे दिन भी धरने पर हैं. धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.
प्रदेश प्रतिनिधि अन्जेश कुमार ने कहा कि सरकार ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. मांगों को लेकर सरकार के साथ लिखित समझौता हुआ था. सरकार ने लिखित समझौता लागू नहीं किया. सरकार मांगों को लेकर अनदेखी कर रही है.
झुंझुनूं जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल, उससे पहले शुष्क रहेंगे ये जिले
ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रेड पे 3600 करने, ग्राम पंचायतों में विविध ऑनलाइन कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध करवाने, विगत दो सालों की ग्राम विकास अधिकारी से सहायक विकास अधिकारी के पद पर लंबित पदोन्नति तथा रिव्यू डीपीसी करना सहित विभिन्न मांग की. प्रदेश प्रतिनिधि अन्जेश कुमार ने बताया कि धरना 11 सितंबर तक जारी रहेगा. उसके बाद जयपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
Reporter- Sandeep Kedia