Jhunjhunu News: कैफे संचालक ने कार में बैठकर बनाया वीडियो, बोला- घरवालों से मांगता हूं माफी...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2263168

Jhunjhunu News: कैफे संचालक ने कार में बैठकर बनाया वीडियो, बोला- घरवालों से मांगता हूं माफी...

राजस्थान के झुंझुनूं के नवलगढ़ में कर्ज से परेशान होकर कार में बैठकर वीडियो बनाया और अपने दोस्त को भेज जहर खाने खा लिया. युवक का यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. 

Jhunjhunu News

Nawalgarh, Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के नवलगढ़ में कर्ज से परेशान होकर कैफे संचालक ने सुसाइड कर लिया. कार में बैठकर वीडियो बनाया और अपने दोस्त को भेज जहर खाने खा लिया. युवक ने कहा कि सगला भाइयां ने राम-राम. घरवालों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मैं भंयकर परेशान हूं. रुपये मांगने वाले मेरे घर आ रहे हैं रोज, इसलिए मेरी जान दे रहा हूं​​​​​​​. 

जानकारी के अनुसार, नवलगढ़ के कुमावास का रहने वाला अमित 21 मई की शाम तहसील के सामने स्थित अपने कैफे में दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. यहां से सीकर जाने के लिए कहकर निकला था. जहर खाने के बाद दोस्त अशोक को एक वीडियो भेजकर इसकी सूचना दी. इसके बाद अशोक ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सीकर रेफर किया. इसके बाद जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अब युवक द्वारा आत्महत्या करने की वजह का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. 

मृतक अमित ने अपनी गारंटी पर अपने परिचित व्यक्तियों से रुपये उधार लेकर संजय खेदड़ व सुनील ढेवा को लगभग 11 लाख रुपये नकद उधार दिए थे. अमित कई बार संजय खेदड़ व सुनील के घर पर इन दोनों से रुपये लेने के लिए जाता था, तो सुनील का भाई दिलीप और उसके घरवाले छेड़छाड़ व बलात्कार का मुकदमा लगाकर जेल में भेजने की धमकी देते, जिसके कारण अमित परेशान था. इसी कारण अमित ने अपना वीडियो बनाकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

वायरल वीडियो में अमित कह रहा है कि सगला भाइयां ने राम-राम. घरवालों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मैं भंयकर परेशान हूं, दो आदमी सुनील ढेवा पुत्र ख्यालीराम ढेवा निवासी ढेवा की ढाणी व संजय खेदड़ पुत्र हरिराम खेदड़ दोनों आदमी 2.57 लाख रुपये लेकर गए थे. 14 लाख रुपये के झूले दिला रहे थे. सात लाख रुपये एंडवास लेकर गए थे. 11500 रुपये लेकर गए थे. डेढ़ व पौने दो लाख रुपये का मेरा सामान बिदासर में किसी आदमी के पास गिरवी रखा हुआ है. मेरे घर पर रोज पैसे मांगने वाले आ रहे हैं, मैं यह सहन नहीं कर सकता हूं. सुनील के घर गया तो वहां पर सुनील का भाई मुझे मारने के लिए दौड़ा. उसके घरवाले रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी, इस वजह से आज मैं परेशान हूं. 

लोगों से रुपए उठा-उठाकर रुपए दिए है, न मेरे को सामान दिलवाया, न झूले दिलवाए, न रुपए दिए. रुपए मांगने वाले मेरे घर आ रहे है रोज, इसलिए मेरी जिंदगी दे रहा हूं, जान दे रहा हूं, मम्मी मेरे को माफ कर देना हो सके तो, मां व दादा जी से भी माफी मांग रहा हूं. चाचू व अशोक, जो घरवालों के बाद जो कुछ है वो अशोक ही हैं. हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं, मेरे को बख्श देना, लास्ट निवेदन है.  

यह भी पढ़ेंः Weather Update: राजस्थान में आज से नौतपा हो रहा शुरू, दौसा का तापमान पहुंचा 46 पार

यह भी पढ़ेंः मैटरनिटी लीव से लौटते ही IAS टीना डाबी का हुआ ट्रांसफर, यहां मिली पोस्टिंग

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भीषण गर्मी का टॉर्चर, तापमान पहुंचा 53 पार, जानें मौसम का ताजा अपडेट

यह भी पढ़ेंः सिंह राशि को पार्टनर से व्यापार में मिलेगा धोखा, कन्या-धनु का हो सकता है एक्सीडेंट

Trending news