Jhunjhunu News: आठ साल में दूसरी बार बजी पालना गृह की अलार्म, बीडीके अस्पताल प्रबंधन हुआ सक्रिय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2258482

Jhunjhunu News: आठ साल में दूसरी बार बजी पालना गृह की अलार्म, बीडीके अस्पताल प्रबंधन हुआ सक्रिय

Jhunjhunu latest News: झुंझुनूं राजकीय जिला बीडीके अस्पताल में स्थित शिशु पालना गृह में आज सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति अपना बच्चा छोड़कर चला गया. जैसे ही पालना गृह का अलार्म बजा. बीडीके अस्पताल का स्टाफ सक्रिय हो गया और बच्चे को संभाला.

Jhunjhunu News

Jhunjhunu latest News: राजस्थान के झुंझुनूं राजकीय जिला बीडीके अस्पताल में स्थित शिशु पालना गृह में आज सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति अपना बच्चा छोड़कर चला गया. जैसे ही पालना गृह का अलार्म बजा. बीडीके अस्पताल का स्टाफ सक्रिय हो गया और बच्चे को संभाला. जिस वक्त बच्चे को संभाला उस वक्त बच्चे में पानी की कमी थी. 

राजकीय जिला बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने बताया कि फिलहाल बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती करवाया गया है. वहीं बाल कल्याण समिति झुंझुनूं को सूचना दे दी गई है. बच्चे का वजन 2 किलो 358 ग्राम है. संभावना है कि बच्चे का जन्म दो-तीन दिन पहले ही हुआ है. बच्चे का इलाज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश डूडी के निर्देशन में किया जा रहा है. जिसके स्वस्थ होने के बाद उसे बाल कल्याण समिति झुंझुनूं को सुपुर्द किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: राजस्थान के इस गांव में गहराया जल संकट

आपको बता दें कि राजकीय बीडीके अस्पताल में पालना गृह जून 2016 में स्थापित किया गया था. बीते आठ सालों में यह दूसरा मौका है. जब पालना गृह में कोई अज्ञात व्यक्ति अपना बच्चा छोड़कर गया है. इससे पहले 23 अप्रैल 2019 को रात आठ बजे अज्ञात व्यक्ति पहली बार अपना बच्चा पालना गृह में छोड़कर गया था. वहीं करीब दो साल पहले 8 फरवरी 2022 को भी अज्ञात व्यक्ति बीडीके अस्पताल के बाहर रेहड़ी पर अपनी बच्ची छोड़ गया था.

Trending news