Jhunjhunu: किसान के पशु चारे में लगी आग,300 मण से अधिक कड़बी जलकर राख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2061044

Jhunjhunu: किसान के पशु चारे में लगी आग,300 मण से अधिक कड़बी जलकर राख

Jhunjhunu news: झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के गुजरवास गांव के खेत में रखे पशुओं के चारे में अचानक से आग लग गई. इस दौरान आग लगने से करीब साढ़े सात क्विंटल चारा जलकर राख हो गया.

fire news

Jhunjhunu news: झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के गुजरवास गांव के खेत में रखे पशुओं के चारे में अचानक से आग लग गई. इस दौरान आग लगने से करीब साढ़े सात क्विंटल चारा जलकर राख हो गया. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीण गुरदयाल खटाना ने बताया कि बाजरे की फसल काटने के बाद उसने अपने खेत में ही पशुओं के चारे का ढेर लगाकर रख दिया था. इस दौरान अचानक उसमें आग लग गई.

ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया
 आग की लपटें दिखाई देने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा चारे के ढेर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद ग्रामीणों ने खेतड़ी नगर से खेतड़ी कॉपर कांपलेक्स की दमकल को मौके पर बुलाया गया. लेकिन चारे के ढेर में तेजी से लगी आग को दमकल भी काबू नहीं पा सकी और कुछ ही देर में दमकल का पानी खत्म हो जाने के बाद उसे आग बुझाए बिना ही वापस लौटना पड़ा.

 बिजली सप्लाई चालू करने का प्रयास
 इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिजली सप्लाई चालू करने का प्रयास किया. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने से पशुओं के चारे में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका. इस दौरान करीब दो घंटे बाद पूरा चारा जलकर राख होने के बाद ही आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना क्षेत्र में दमकल नहीं होने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

उच्च अधिकारियों को अवगत 
 पूर्व में भी क्षेत्र में दमकल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है. इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से क्षेत्र में दमकल उपलब्ध करवाने को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 ऐसे में लापरवाह बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई. इस मौके पर पुरुषोत्तम, शीशराम, बाबूलाल, दिलीप, श्रीराम, झाबरमल, महेंद्र सिंह, रामजीलाल, अनिल कुमार, दानसिंह, विक्रम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:बकरियां चराने गए बालक की पेड़ से लटकी मिली लाश,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Trending news