Trending Photos
Jodhpur: 29 अगस्त से शुरू हुए जोधपुर के पाल गांव में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 के उद्घाटन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भव्य स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री ने खेल ध्वज फहरा कर किया. साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली. कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेल खेलने की शपथ ली.
कार्यक्रम की शुरूआत करने के बाद सीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम ने ग्रामीण ओलंपिक को लेकर अपनी भावनाएं वयक्त की. सीएम ने कहा कि गांव गांव में हो रहे इस खेल का नजारा चारों तरफ अद्भुत है. हर तरफ राजस्थान जीतेगा राजस्थान के नारे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे है.
इन खेलों के जरिए यह एक ऐसा प्रयोग किया जा रहा है अगर यह सफल हो गया तो अलग ही नाम होगा. करीब 30 लाख खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लेने का रजिस्ट्रेशन करवाया है. साथ ही खेल में किसी भी तरह की राजनीति न कारने की बात भी कही. राजीव गांधी ने एशियाड 82 को सफल बनाया,भारत रत्न मिला इसलिए इस ओलम्पिक का नाम राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक नाम रखा है. इन खेलों की वजह से पूरे प्रदेश में हमारे मंत्री विधायक सभी जनप्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हुए हैं. राजस्थान में चारों तरफ विकास और खेलो का वातावरण बना हुआ है. इसके अलावा अगले बजट में पाल गांव में शानदार स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की जाएगी.
इसके अलावा लम्पी बीमारी को लेकर भी सीएम ने कहा कि, प्रदेश में गोवंश में फैल रही इस बीमारी के कारण हजारों पशु मर रहे है, इन्हें हर संभव बचाने के लिए पशु अनुदान बढ़ाया गया है, जिससे इन्हें बचाया जा सके. इसके साथ ही केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की बात कहीं है.
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के विशाल आयोजन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट....
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पूनिया, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, विधायक महेंद्र विश्नोई, विधायक किशनाराम विश्नोई, विधायक हीरा लाल मेघवाल, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बिनाका मालू, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा , रीको अध्यक्ष सुनील परिहार, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, राजस्थान बाल सरक्षण अधिकार आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई, प्रधान श्रीमती वाटिका राजपुरोहित सहित जनप्रतिनिधिगण, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीना, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित अधिकारीगण, खिलाड़ी, विशिष्ठजन और ग्रामीणजन उपस्थित हैं.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख