हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस और हिन्दू स्वराज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जागरण मंच ने विशाल शोभायात्रा तारातरा मठ के संत प्रताप पूरी महाराज और अन्य संतों के सानिध्य में सभा का आयोजन किया.
शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आदर्श नगर स्थित सामुदायिक सभा भवन प्रांगण में पहुंची, जहां संतों के सानिध्य में संत सभा का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Phalodi : हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस और हिन्दू स्वराज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दू जागरण मंच ने विशाल शोभायात्रा तारातरा मठ के संत प्रताप पूरी महाराज और अन्य संतों के सानिध्य में सभा का आयोजन किया.
शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आदर्श नगर स्थित सामुदायिक सभा भवन प्रांगण में पहुंची, जहां संतों के सानिध्य में संत सभा का आयोजन किया गया.
शोभायात्रा का पूरे शहर में हिन्दू समाज ने स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया. साथ ही जगह-जगह पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की. इस दौरान प्रशासन और पुलिस की पूरे समय माकूल व्यवस्था रही. बैठक स्थल के दौरान पूरे समय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा.
शहर के मुख्य सड़क मार्गो से होती हुई शोभा यात्रा शासकीय आदर्श नगर स्थित संघ कार्यालय में पहुंची जहां आयोजित संत सभा जिसमें हजारों हिंदुओ ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष मदरूप पालीवाल , कार्यक्रम संयोजक रमेश ( रामसा ) थानवी , कन्हैयालाल व्यास , जय प्रकाश गुचिया , राजेश बोहरा का विशेष सहयोग रहा.
यह भी पढ़ें : अपनी जान पर खेलकर पुलिसकर्मियों ने किया बहादुरी का काम, घर के चिराग को बुझने से बचाया
पशु मेला मैदान से निकली रैली आदर्श नगर स्थित संघ कार्यालय में एक बैठक के रूप में परिवर्तित हो गई जहाँ पर संत प्रतापपुरी महाराज, संगठन के क्षेत्रीय प्रचारक मुरली मनोहर जी ( जयपुर ) , ईश्वर गिरी जी महाराज , दयानन्द जी महाराज संतों ने हिन्दू स्वराज स्थापना दिवस की जानकारी के साथ धर्म प्रचार पर व्याख्यान दिया गया.
बैठक में विधायक पब्वाराम विश्नोई , सर्व समाज अध्यक्ष ने शोभायात्रा हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस और हिन्दू स्वराज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई. शोभायात्रा संत प्रताप पूरी महाराज के सानिध्य में निकाली गई शोभायात्रा में एडीएम हाकम खान , उपखण्ड अधिकारी डॉ अर्चना व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अरुण माच्या , पुलिस उप अधिक्षक रामकरण सिंह मलिंडा , थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया , तहसीलदार हुक्मीचंद सहित काफी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. जिसमे हजारों लोगों ने गगन भेदी नारे लगाते हुए हिस्सा लिया.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें