Jodhpur news: फलोदी में दो दिन से लापता व्यक्ति का नहर में मिला शव, परिजनों ने पहले ही कराई थी FIR
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1637955

Jodhpur news: फलोदी में दो दिन से लापता व्यक्ति का नहर में मिला शव, परिजनों ने पहले ही कराई थी FIR

PhalodiJodhpur : लापता व्यक्ति का 2 दिन बाद शहर के निकटवर्ती लोर्डियां नहर 6 की जाली में मिला शव. 3 दिन पहले मृतक के परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट फलोदी पुलिस थाना को लिखित रूप से दी थी. अब पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Jodhpur news: फलोदी में दो दिन से लापता व्यक्ति का नहर में मिला शव, परिजनों ने पहले ही कराई थी FIR

PhalodiJodhpur : फलोदी के इंदिरा कॉलोनी निवासी लापता व्यक्ति का 2 दिन बाद शव शहर के निकटवर्ती लोर्डियां नहर पंपिंग स्टेशन 6 की जाली में मिला. फलोदी पुलिस थाना अधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया से मिली जानकारी के अनुसार आज से 3 दिन पहले मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थाना फलोदी को लिखित रूप से दी गई थी. जिस पर पुलिस ने जिले के सभी थानों सहित आसपास गुमशुदा व्यक्ति का फोटो सहित पूरी जानकारी साझा कर दी गई थी. इसके बाद कल रविवार दोपहर सूचना मिली की गुमशुदा व्यक्ति ललित के चप्पल लोर्डियां-गज्जा नहर किनारे पड़े मिले. 

ये भी पढ़ें- Mahavir jayanti 2023: मेड़ता में निकली भव्य शोभायात्रा, जैन समाज ने की विशेष पूजा अर्चना

जिस पर थाना अधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया मय जाब्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आस-पड़ोस के खेतों में काम करने वाली लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिसकर्मियों के माध्यम से नहर की मुंडेर के पास खोजबीन शुरू की गई. लेकिन गुमशुदा व्यक्ति का कोई अता पता नहीं चला जिससे थाना अधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया के अंदेशे के चलते गुमशुदा व्यक्ति के नहर में डूबे होने की आशंका पर स्थानीय तैराकों व गोताखोरों के अभाव में जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा दोपहर से लेकर देर रात तक नहर में गोते लगाकर डूबे व्यक्ति की तलाश की गई.

ये भी पढ़ें-  Sawai Madhopur News: पैसों की भूख में जीजा बना हैवान, साले का ही किया अपहरण, जानिए पूरा मामला 

लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो पाई इसके बाद सुबह होते ही नहर का पानी कम होने पर गोताखोरों ने फिर अपना प्रयास शुरू किया जिस पर गुमशुदा व्यक्ति ललित जीनगर का शव लोर्डियां पंपिंग स्टेशन 6 की जाली में फंसा हुआ मिला. फिलहाल पुलिस ने नहर में डूबे व्यक्ति ललित जीनगर के शव को नहर से निकालकर मोर्चरी फलोदी लाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-  खंडार में पेयजल की लाइन में अवैध नल कनेक्शन, थाना प्रभारी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश.

Trending news