Jodhpur Triple Murder Case Update: ट्रिपल मर्डर कांड में गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता की थम गईं सांसें, जानिए पूरा मामले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2391386

Jodhpur Triple Murder Case Update: ट्रिपल मर्डर कांड में गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता की थम गईं सांसें, जानिए पूरा मामले

Jodhpur Crime News: जोधपुर ट्रिपल मर्डर हत्याकांड में आरोपी दिनेश ने संतोष के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था. डेढ़ महीने से जिंदगी और मौत से जूझ रही संतोष जिंदगी की जंग हार गई. पढ़ें खबर विस्तार से...

Jodhpur Triple Murder Case Update: ट्रिपल मर्डर कांड में गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता की थम गईं सांसें, जानिए पूरा मामले

Jodhpur News: जोधपुर बनाड़ थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले हुए ट्रिपल मर्डर कांड में गंभीर रूप से घायल हुई संतोष की सांसे थम गई है. संतोष की मौत के साथ ही घटना में मृतकों की संख्या कुल चार हो गई है. आज से डेढ़ महीने पहले यानी कि 3 जुलाई 2024 को आरोपी दिनेश ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दो मासूमों समेत एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था, वहीं संतोष के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

दो मासूम और एक बुजुर्ग की कर दी थी हत्या
नांदड़ा खुर्द गांव में रह रही संतोष के घर में दिनेश बीती 3 जुलाई को चोरी के इरादे से घुसा था. इसी दौरान आरोपी दिनेश ने सबसे पहले बुजुर्ग भवरी देवी को मौत के घाट उतरा. इसके बाद संतोष की दो मासूम बेटी 5 वर्ष की भावना व तीन वर्षीय लक्षिता को पानी के टंकी में फेंक दिया, जिसके बाद दोनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. इतने से भी जब आरोपी दिनेश का मन नही भरा, तो उसके कुल्हाड़ी से संतोष के सिर पर जोरदार वार कर दिया. 

डेढ़ महीने से बेहोश थी संतोष 
दनेश ने कुल्हाड़ी से संतोष के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी दिनेश को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिए था. वहीं घायल संतोष को पिछले डेढ़ महीने से होश नहीं आया था, जिसके बाद एम्स में इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया. बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संतोष का इलाज के दौरान एम्स में निधन हो गया है. बात दें कि संतोष को तें महीने पहले ही यहां भर्ती करवाया गया था. संतोष को होश में न आने के कारण पुलिस सबयान दर्ज नहीं कर सकी.

Trending news