भामाशाह रामनिवास मंडा ने अपने कार्यालय से ओसियां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में औषधि, खाद्य सामग्री, आयुर्वेदिक किट सहित 11 एंबुलेंस को शहीद गणपतराम कड़वासरा की वीर पुत्री दिव्यांशी और पुत्र दिव्यांश के हाथों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
Trending Photos
Osian: गोवंश में पनप रही लंपी स्कीन महामारी को रोकने और गायों में इस बीमारी के कष्ट को न्यूनतम होने और राहत मिले, इसके लिए उम्मेदनगर के भामाशाह रामनिवास मंडा ने अपने कार्यालय से ओसियां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में औषधि, खाद्य सामग्री, आयुर्वेदिक किट सहित 11 एंबुलेंस को शहीद गणपतराम कड़वासरा की वीर पुत्री दिव्यांशी और पुत्र दिव्यांश के हाथों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
इस अवसर पर भामाशाह मंडा ने बताया कि गोवंश प्राकृतिक कष्ट से पीड़ित है, इसके इलाज के लिए जितना संभव हो हम प्रयास कर रहे हैं. विशेषकर आवारा गोवंश और विभिन्न गौशाला में स्थित गायों की सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी. यह भी ध्यान रखा जाएगा कि जो पशुपालक अपने निजी पशुओं की महामारी से इलाज नहीं करवा पा रहे हैं, उनको भी मुक्त हस्त से सहायता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में आजादी के मौके पर आजाद होंगे 51 कैदी, इन कैदियों को मिलेगी विशेष राहत
उम्मेद नगर के पूर्व सरपंच पाबूराम मंडा ने गौ सेवा के इस पुनीत कार्य को बढ़-चढ़कर करने हेतु आमजन का आह्वान किया. इस अवसर पर पड़ासला के गजेंद्र गोदारा, नेवरा रोड़ से डॉ बीएल जाखड़, गोवर्धन जाखड़, भरतराम, केलावा से बुद्धाराम, भवाद से राजूराम बिश्नोई, खारडा से मगनाराम डूडी और अन्य पशुपालकों और बुद्धिजीवियों ने इस पुनीत कार्य का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु पशुपालकों को प्रेरित किया है.
इस अवसर पर पशुपालकों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया जिससे कोई भी व्यक्ति आवारा पशु जिनको दवाई की जरूरत है फोन कर सकता है. भामाशाह मंडा ने बताया कि कोई भी पशुपालक आवश्यकता होने पर नंबर पर सूचित करें जिससे समय पर पशुधन को मदद मिल सके.
गौरतलब है कि कोरोना काल की दूसरी लहर के समय भी भामाशाह रामनिवास मंडा ने जरूरतमंद परिवारों को करीब 60 लाख की राशन सामग्री के किट वितरित किए थे.
Reporter: Arun Harsh
जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें
Jaipur: राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल में 30 लाख खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
खिलवाड़: डॉक्टर ने पहले ओवरडोज दवा देकर की किडनी खराब.. फिर बोले- सड़क पर भीख मांगकर पैसे लाओ