रात रातभर जागते हैं राजस्थान के इस इलाके के लोग, रहती है बस यही एक आस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1181000

रात रातभर जागते हैं राजस्थान के इस इलाके के लोग, रहती है बस यही एक आस

जोधपुर के फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में गहराए पेयजल संकट के चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करते देखा जा रहा है. जो कहीं ना कहीं सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना पर कालिख पोतने का काम कर रहा है. 

 रात्रि के समय एक शख्स सर पर पतीला उठाएं पानी ला रहा है.

Phalodi: जोधपुर के फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड में गहराए पेयजल संकट के चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करते देखा जा रहा है. जो कहीं ना कहीं सरकार की हर घर नल हर घर जल योजना पर कालिख पोतने का काम कर रहा है. 

रात्रि के समय का यह फोटो जो आप इस खबर में देख रहे हैं यह किसी चोरी के घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज नहीं यह एक फलोदी के वार्ड वासी का फोटो है. जो रात्रि के समय अपने परिवार के लिए पानी की व्यवस्था कर सर पर पतीला उठाकर आता दिखाई पड़ रहा है. आजकल फलोदी के लोग रात में जागते हैं क्योंकि यहां जलदाय विभाग रात्रि के समय कितना बजे मेहरबान हो जाए यह कोई नहीं जानता. जिसको लेकर लोगों को रातों रात जागना पड़ता है. तब कहीं जाकर दूरदराज से पानी की व्यवस्था हो पाती है. 

यह भी पढ़ें: Bhilwara Violence: छावनी में तब्दील हुआ भीलवाड़ा, इंटरनेट सस्पेंड, हिंदूवादी संगठनों ने किया ये ऐलान

इस खबर पर यह फोटो साफ दर्शा रही है कि रात्रि के समय एक शख्स सर पर पतीला उठाएं पानी ला रहा है. हम आपको बता दें यहां पानी ला रहे ऐसे ही कई शख्स है जिनकी समस्या यह नहीं कि दूरदराज से पानी लाना पड़ता है. समस्या यह है कि पड़ोसी के घर पानी आता है, लेकिन उसके घर के नल से एक बूंद तक नहीं टपकती. हालात तो तब बिगड़े जब नहर क्लोजर से लेकर अब तक जलदाय विभाग द्वारा किसी भी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया जाकर पेयजल उपभोक्ताओं को उनके अपने भरोसे छोड़ दिया गया. जो कहीं न कहीं विभागीय लापरवाही के अलावा कुछ भी नहीं. 

गौरतलब है कि फलोदी विधानसभा क्षेत्र वासी चाहे कोई भी सरकार रही हो या किसी भी तरह की योजनाएं लागू करने की बड़ी बड़ी घौषणाएं की गई हो उनका लाभ लेने से वंचित ही रहता है. पेयजल किल्लत की इस बड़ी और गंभीर समस्या को लेकर जागरूक नागरिक गिरिराज व्यास जेपी रंगा और राजकुमार चांडा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन भेजा है, जिसमें शहर के आधे से ज्यादा वार्डों में पेयजल संकट के चलते महिलाओं के रात रात भर जागते रहने की बात को अवगत करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने सभी मंत्रियों को सौंपी एक बड़ी जिम्मेदारी, 13 मई को एक साथ करेंगे पर्दाफाश

बहरहाल जो भी हो क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने की इस समस्या के समाधान पर जल्द ही समृद्ध विभागीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो वार्ड वासियों द्वारा तहसील स्तरीय आंदोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से दी गई है.

Trending news