Video: नदी में पैर लटकाए बैठा था शख्स, अचानक निकल आया मगरमच्छ, फिर जो हुआ, रूह कंपा देगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1794485

Video: नदी में पैर लटकाए बैठा था शख्स, अचानक निकल आया मगरमच्छ, फिर जो हुआ, रूह कंपा देगा

Magarmach Ka Video:  जरा सोचें कि आप कहीं पर नाव में बैठे इंजॉय कर रहे हों और आपके पैर नदी में डूबे हुए हों. ऐसे में नदी में अचानक से मगरमच्छ आ जाए और आपके सामने अपना जगड़ा खोल दे तो आपका रिएक्शन क्या होगा?

Video: नदी में पैर लटकाए बैठा था शख्स, अचानक निकल आया मगरमच्छ, फिर जो हुआ, रूह कंपा देगा

Magarmach Ka Video: क्या आप जानते हैं कि पानी का शैतान किसे कहा जाता है. अगर नहीं तो चलिए बताते हैं. दरअसल, मगरमच्छ को पानी का शैतान कहा जाता है. आपने वह कहावत भी सुनी ही होगी कि जल में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता है. मगरमच्छ इतने ज्यादा खूंखार होते हैं कि वह मिनटों में ही अपने शिकार को चीर फाड़ कर अलग कर देते हैं. जंगल के भी बड़े-बड़े जानवर इनके सामने आने से कतराते हैं. कई बार तो यह शेर तक का शिकार कर लेते हैं, वहीं जब इंसानों की इनके सामने पहुंचने की बात है तो उनकी तो हालत टाइट हो जाची है.

ऐसे में इंटरनेट पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंसान का सामना इस खूंखार शिकारी से सो गया है. वीडियो में दिल दहलाने वाला जो नजारा दिखता है, वह किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है. जरा सोचें कि आप कहीं पर नाव में बैठे इंजॉय कर रहे हों और आपके पैर नदी में डूबे हुए हों. ऐसे में नदी में अचानक से मगरमच्छ आ जाए और आपके सामने अपना जगड़ा खोल दे तो आपका रिएक्शन क्या होगा?

यह भी पढ़ें- पानी में डूबती गाय के लिए एक हो गए लोग, बचाने के लिए की ऐसी जद्दोजहद

वैसे यह वीडियो महज 15 सेकंड का है लेकिन इसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. यह वीडियो काफी खौफनाक है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स नदी के बीच में नाव पर पानी में पैर डालकर बैठा हुआ है तभी उसके पास एक खूंखार मगरमच्छ आता है और अपना जबड़ा खोल देता है. इसके बाद नाव पर बैठा शख्स मांस के कुछ टुकड़े उछालकर उस खूंखार मगरमच्छ के मुंह में डालता है. 

मगरमच्छ को पालतू बच्चे की तरह प्यार
पहले तो वह शख्स खूंखार मगरमच्छ को बच्चे की तरह प्यार करना शुरू करता है और आखिर में उसको खिला देता है. मांस का टुकड़ा खाने के बाद मगरमच्छ पालतू जानवर की तरह वहां से निकल जाता है. यह खतरनाक नजारा जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए.

लोगों ने किए कमेंट्स
लोगों का कहना है कि भैया वह खूंखार मगरमच्छ है, कोई पालतू कुत्ता नहीं है. आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे 45 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 101 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. यह वीडियो फ्लोरिडा का बताया जा रहा है.

 

Trending news