राजस्थान के जालोर जिले में एक मां ने अपनी ढाई साल की बेटी के साथ पानी से भरे टांके में कूदकर जान दे दी. सुसाइड (Sucide) से पहले फैमिली के वॉट्सएप ग्रुप (whatsapp group) पर महिला ने एक ऑडियो मैसेज भेज। इस मैसेज के जरिए महिला ने पति के अवैध संबंध का खुलासा किया है.
Trending Photos
Jalore: राजस्थान के जालोर जिले में एक मां ने अपनी ढाई साल की बेटी के साथ पानी से भरे टांके में कूदकर जान दे दी. सुसाइड (suicide) से पहले फैमिली के वॉट्सएप ग्रुप (whatsapp group) पर महिला ने एक ऑडियो मैसेज भेज। इस मैसेज के जरिए महिला ने पति के अवैध संबंध का खुलासा किया है.
सांचौर की रहने वाली प्रकाश देवी (32) रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बलवाना गई थी. मंगलवार शाम को घर पर कोई नहीं था. इधर महिला ने फैमिली वॉट्सएप ग्रुप पर ऑडियो मैसेज भेजा जिसमें उसने बताया कि उसके पति अशोक कुमार का जयपुर की रहने वाली एक महिला पटवारी के साथ प्रेम संबंध है.
यह भी पढ़े: Jaisalmer: विज्ञान के युग में आस्था भारी, जमीन पर लुढ़ककर पूरी की 430 किलोमीटर की यात्रा
पति पिछले 6 महीने से उससे बात नहीं कर रहा है. महिला ने अपने सास-ससुर को निर्दोष बताया और पिता व मायके वालों से अपील करते हुए कहा कि वे रोए नहीं. इधर ननिहाल गए 4 साल के बेटे का ध्यान रखने की बात कही. ये सब सुनकर ससुराल वाले दौड़े और वहां पहुंचे जहां महिला थी.
यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन नहीं करवाना पड़ा भारी, जोधपुर में 5 महीने बाद कोरोना से मौत
जब वे घर में दाखिल हुए तो वहां कोई नहीं था. चारो तरफ खोजा, फिर टांके में जाकर देखा तो महिला और उसकी ढाई साल की मासूम का शव पानी में तैर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि महिला का पति भी सांचौर में पटवारी है.