Astrology : 8 जुलाई 2023 को बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे. बुध को स्मृति, भाषण, संचार, संज्ञानात्मक कौशल का कारक माना जाता है. समय समय पर होने वाले गोचरों के क्रम में इस बार बुध मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर कर रहा है, जो चंद्रमा द्वारा शासित भावनाओं की राशि है और इसका तत्व पानी है.
Trending Photos
Astrology : 8 जुलाई 2023 को बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे. बुध को स्मृति, भाषण, संचार, संज्ञानात्मक कौशल का कारक माना जाता है. समय समय पर होने वाले गोचरों के क्रम में इस बार बुध मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर कर रहा है, जो चंद्रमा द्वारा शासित भावनाओं की राशि है और इसका तत्व पानी है.
बुध का एक राशि में गोचर आमतौर पर लगभग 23-28 दिनों तक रहता है. 8 जुलाई 2023 को दोपहर 12:05 बजे बुध चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करेगा, जिससे सभी 12 राशियों प्रभावित होंगी. जब भी बुध कर्क राशि में होता है तो इसका असर कुछ इस रूप में दिखता है कि हमें अपने सबसे अधिक देखभाल करने वाले और सुरक्षात्मक पहलुओं को व्यक्त करना आसान लगता है. यानि की भावनाओं को दिखाना या व्यक्त करना आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें :
क्या नंदी के कान में कुछ नहीं बोलना चाहिए ?
पैदायशी एम्बीशियस होती हैं ये राशियां, भाग्य भी देता है साथ
मंगल और गुरु मिलकर दे रहे सौभाग्य का आशीर्वाद, 4 राशियों की मौज
अगले 58 दिन तक मेष-वृष और मिथुन समेत 5 राशियों को सावन में मिलेंगे कई सुनहरे मौके
कन्या राशि
बुध का गोचर ग्यारहवें भाव में होगा.
करियर में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
आपकी मनोकामना पूरी होगी.
विदेश में नौकरी का मौका मिलेगा.
सैलरी बढ़ने की प्रबल संभावना है.
बिजनेस में भी मुनाफा होगा.
तुला राशि
10वें भाव में बुध का गोचर होगा.
जिंदगी में अचानक सुखद बदलाव दिखेंगे.
विदेश जाने का मौका मिलेगा.
प्रमोशन का इंतजार खत्म होगा.
नौकरी बदल भी सकते हैं.
मोटा धनलाभ मिलेगा.
विरोधी परास्त होंगे.
मकर राशि
7वें भाव में बुध का गोचर होगा.
करियर में प्रमोशन होगा.
विदेश में नौकरी लग सकती है.
मेहनत का फल मिलेगा.
मोटा इंसेंटिव इंतजार कर रहा है.
आर्थिक मजबूती आएगी.
आय से नए स्त्रोत बनेंगे.
मीन राशि
5 वें भाव में बुध का गोचर होगा.
प्रमोशन के चांस हैं.
करियर के लिहाज से शुभ समय
विदेश में नौकरी के मौके मिलेंगे.
करियर में आसानी से ग्रोथ होगी.
अविवाहितों का विवाह हो सकता है.
सेहत भी अच्छी रहेगी.
(डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.)