Astrology वैदिक ज्योतिष में सबसे छोटे ग्रह बुध, बुद्धि ,चपलता, वाणी और सेहत के कारक हैं. जो 11 दिन के बाद वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं और चार राशियों का भाग्योदय करने वाले हैं.
Trending Photos
Astrology वैदिक ज्योतिष में सबसे छोटे ग्रह बुध, बुद्धि ,चपलता, वाणी और सेहत के कारक हैं. जो 11 दिन के बाद वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं और चार राशियों का भाग्योदय करने वाले हैं.
सभी ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलते हैं और गोचर करते हैं. 11 दिन के बाद यानि की 7 जून 2023 को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर ही बुध का गोचर होगा.
बुध इस बार वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं, वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभ के लेकर आ रहे हैं. बुध के इस गोचर से इन चार राशियों का भाग्य बदलने वाला है.
वृषभ राशि
पहले भाव में आकर बुध आपको धनलाभ देंगे.
बढ़िया नौकरी का मौका मिल सकता है.
कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन शानदार होगा.
आपका पूरा ध्यान धन कमाने पर होगा.
लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
सेहत अच्छी रहेगी.
विदेश जाने का मौका मिल सकता है.
बिजनेस में भी मुनाफा होगा.
कन्या राशि
काम किसी भी काम को करने में खुद को सक्षम महसूस करेंगे.
करियर के लिए समय उत्तम रहेगा.
नई नौकरी लग सकती है.
उच्च लाभ की प्राप्ति होगी.
बिजनेस में नयी तकनीक का इस्तेमाल फायदा देगा.
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
आय के स्त्रोत से लगातार प्रवाह रहेगा.
प्रेम जीवन सुखद रहेगा.
पारिवारिक जीवन में सुख मिलेगा
मकर राशि
बुध आपके लिए भाग्यशाली ग्रह हैं.
बुध का गोचर आपके 5वें भाव में होगा.
आध्यात्मिक हो सकते हैं.
मेहनत का फल मिलेगा.
करियर में उच्च प्रगति होगी.
प्रमोशन और धनलाभ होगा.
ये गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा.
सूर्य और बुध मिलकर बनाने वाले हैं तीन राशियों को भाग्यशाली
कुंभ राशि
लाभ के मौके मिलेंगे.
ये समय फलदायी रहेगा.
काम को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है.
प्रेम जीवन में संबंध मजबूत होंगे.
निवेश का फायदा मिलेगा.
अविवाहितों की शादी होगी.
बिजनेस में मुनाफा होगा.
(डिस्केलमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )
30 जून तक फूंक-फूंक कर रखें कदम, षडाष्टक योग करेगा इन राशियों को परेशान