Nagaur News:डीडवाना में काले शीशो व लोहे के बम्पर लगाकर घुमना पड़ सकता है भारी, एक्शन मोड में पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2580342

Nagaur News:डीडवाना में काले शीशो व लोहे के बम्पर लगाकर घुमना पड़ सकता है भारी, एक्शन मोड में पुलिस

Nagaur News: डीडवाना में पिछली लंबे समय से काले शीशों व लोहे के बम्पर लगाकर दौड़ाने वाले वाहन चालकों में इन दिनों खौफ नजर आ रहा है. यह खौफ किसी और का नही डीडवाना पुलिस का है.

Nagaur News:डीडवाना में काले शीशो व लोहे के बम्पर लगाकर घुमना पड़ सकता है भारी, एक्शन मोड में पुलिस
Nagaur News: डीडवाना में पिछली लंबे समय से काले शीशों व लोहे के बम्पर लगाकर दौड़ाने वाले वाहन चालकों में इन दिनों खौफ नजर आ रहा है. यह खौफ किसी और का नहीं डीडवाना पुलिस का है. यहां पर गाड़ियों के आगे अवैध तरीके से लाल प्लेट लगाना, शीशो पर काली फिल्म लगाना व आगे लोहे के गाटर लगाकर आम जन में दहशत फैलाना आम बात थी।.
 
लेकिन अब डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व व एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में इनके खिलाफ धुआंधार कार्रवाई की जा रही है. थानाधिकारी राजेंद्र कमांडो ने बताया की अपराध की रोकथाम के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है. 
 
अभियान के दौरान अब तक करीब 200 से भी अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिनमें बोलेरो कैम्पर, स्कॉर्पियो, थार व फॉर्च्यूनर गाड़ियां शामिल है. इन गाड़ियों में कुछ गाड़ियां जनप्रतिनिधियों की भी है, जो सारे नियमों को ताक में रख कर काले शीशो की गाड़ियों में घुमते थे.
 
लेकिन डीडवाना पुलिस ने यह साबित कर दिया की काननू के नियम सभी पर समान रुप से लागू होते है. थानाधिकारी कमांडो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

Trending news