Rashifal 26 May 2023: आज 26 मई 2023, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी. मेष वाहन चलाते वक्त सावधान रहना है तो वृषभ को आर्थिक मजबूती मिलेगी.
Trending Photos
Rashifal 26 May 2023: आज 26 मई 2023, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा इन राशियों पर बरसेगी. मेष वाहन चलाते वक्त सावधान रहना है तो वृषभ को आर्थिक मजबूती मिलेगी.
11 दिन बाद वृषभ राशि में बड़ी हलचल, चार राशियां के अकाउंट में भरेंगे नोट
मेष राशि
दिन बढ़िया रहेगा.यात्रा के योग बन रहे हैं.
कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.करियर में सफलता मिलेगी
भविष्य के लिए योजनाएं बना सकते हैं.
सरकारी कामों को लेकर फायदा मिलेगा
वाहन चलाते वक्त सावधान रहें.
मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
वृषभ राशि
बिजनेस में मन मुताबिक फायदा होगा.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
आपकी लोग तारीफ करेंगे.
नौकरी में परिवर्तन संभव है. धनलाभ हो सकता है.
बात करते हुए वाणी पर ध्यान दें.
इन दो दिन तुलसी पर ना करें जल अर्पित, घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी
मिथुन राशि
बिजनेस में फायदा लेकिन भविष्य की योजनाओं को किसी को ना बताएं.
लव लाइफ बेहतर होगी.कोई गिफ्ट मिल सकता है.
नौकरी की तलाश थी तो आज पूरी होगी.
धार्मिक कार्यों में वक्त बीतेगा.
संतान से मां बाप खुश रहेगे.
कर्क राशि
नौकरी में प्रमोशन पक्का है.आय भी बढ़ेगी और पद भी बढ़ेगा.
संतान की तरफ से खुशखबरी..
प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी.
भाई बहनों का सहयोग रहेगा
झूठ से नुकसान होगा.
कोई मेहमान आ सकता है. राजा जनक को कलश में मिली थी माता सीता, लेकिन कलश में रखा किसने था ?
सिंह राशि
नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. कुछ बड़े लोगों से मुलाकात होगी
जो शादीशुदा है उनका दिन अच्छा रहेगा.
जो अविवाहित हैं उसको जॉब का ऑफर मिल सकता है.
बुजुर्गों के पैर छूकर घर से बाहर निकले.
सीनियर की मदद से काम बनेंगे.
कन्या राशि
बिजनेस कर रहे जातकों के लिए बढ़िया दिन है. आर्थिक रूप से मजबूत होंगे.
रुके काम पूरे होंगे. नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
मेहनत का फायदा मिलेगा.नयी गाड़ी खरीद सकते हैं.
धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.
तुला राशि
पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी.
घूमने फिरने जा सकते हैं.
रुका धन मिल सकता है. लोन चुका पाएंगे.
नौकरी में अफसरों का सहयोग होगा.
जीवनसाथी को सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा
सेहत में सुधार दिखेगा.
वृश्चिक राशि
दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है.
बिजनेस में फायदा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
प्रॉपर्टी डीलिंग करते हैं तो फायदा होगा.
पुराने निवेश का फायदा होगा.
अनचाहे मेहमान घर आ सकते हैं.
जीवनसाथी के लिए नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
धनु राशि
परिवार का सहयोग मिलेगा. धन के संचय से फायदा होगा.
सुखद समाचार हो सकता है.
अविवाहितों की शादी हो सकती है. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहेगा.
वाद विवाद से बचें.
करियर के बारे में सोचेंगे. आत्मविश्नास बना रहेगा.
मकर राशि
जॉब कर रहे जातकों को कोई बड़ा कार्य या पद परिवर्तन हो सकता है.
परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं.
दोस्तों की किसी भी तरह के मामले में पड़कर समय खराब ना करें.
ल आपको ऐसे लोगों से दूर रहना होगा, जो आपका समय खराब करते हैं.
कुंभ राशि
रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे
दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है.
प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचे तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
परिवार का सहयोग मिलेगा.
परिवार वालों के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे
मीन राशि
आपको हर क्षेत्र से कुछ ना कुछ सुख समाचार सुनने को मिलेगा.
दिन आपके लिए सफलताओं से भरा रहने वाला है.
आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे.
आप अपना कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे, मन को शांति मिलेगी.
आपके मकान, प्लॉट को खरीदने की इच्छा पूरी होगी.
भगवान के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी.
घर पर लगा है भयानक मुखौटा या घोड़े की नाल, तो आपकी तरक्की पर लग सकती है नजर