Sawan 2023 : इस बार सावन में 3 शुभ और एक राजयोग का निर्माण, इन पर होगी महाकाल की कृपा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1757353

Sawan 2023 : इस बार सावन में 3 शुभ और एक राजयोग का निर्माण, इन पर होगी महाकाल की कृपा

Sawan 2023 : इस बार का सावन का महीना खास रहेगा. पहली बात तो ये कि सावन इस बार दो महीने का है. और दूसरे बात ये की इस बार सावन में कई शुभ योग और राजयोग बनेंगे. जिनमें की गयी शिव पूजा का विशेष फल मिलेगा. सावन के पहले दिन ही त्रिपुष्कर योग बनेगा.

Sawan 2023 : इस बार सावन में 3 शुभ और एक राजयोग का निर्माण, इन पर होगी महाकाल की कृपा

Sawan 2023 : इस बार का सावन का महीना खास रहेगा. पहली बात तो ये कि सावन इस बार दो महीने का है. और दूसरे बात ये की इस बार सावन में कई शुभ योग और राजयोग बनेंगे. जिनमें की गयी शिव पूजा का विशेष फल मिलेगा. सावन के पहले दिन ही त्रिपुष्कर योग बनेगा.

Sawan 2023 : इस सावन घर लाएं ये 8 चीजें, शिव शंकर भर देंगे तिजोरी

मान्यता है इस त्रिपुष्कर योग में की गयी आराधना का फल तीन गुना ज्यादा मिलता है. साथ ही सावन के पहले दिन ग्रहों की स्थिति भी अनुकूल रहेगी. क्योंकि सूर्य और बुध की युति मिथुन राशि में होगी और बुधादित्य योग का निर्माण हो जाएगा. 

सावन मास का आरंभ 4 जून, मंगलवार से हो जाएगा. इस दिन सूर्योदय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में होगा और सुबह 08.45 तक रहेगा, इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र पूरे दिन ही रहेगा. मंगलवार को पहले पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से मित्र और इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से पद्म नाम के योग और इसके बाद इंद्र नाम का योग बनेगा जो बेहद शुभ योग हैं. 

सावन 2023 में ग्रह- नक्षत्रों की स्थिति के चलते 5 राशियों को फायदा मिलेगा. जिसमें मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और धनु शामिल है.

मेष राशि
श्रावण मास काफी शुभ रहने वाला है. आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे और भोलेनाथ की कृपा से आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक लाभ में वृद्धि होने की उम्मीद है. सावन में सोमवार का व्रत रखना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
 
मिथुन राशि 
सावन का महीना किसी वरदान से कम नहीं होगा. इन्हें भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. उनके सभी काम पूरे होंगे और भगवान शिव की कृपा उन पर बरसेगी. उन्हें करियर के अच्छे अवसर भी मिलने की संभावना है,

वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना काफी लाभकारी रहेगा. भगवान भोलेनाथ की कृपा से इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. निकट भविष्य में वेतन वृद्धि और पदोन्नति की अनुकूल संभावनाएं बन रही हैं.

धनु राशि
इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना बेहद फायदेमंद साबित होगा और उनके करियर में उन्नति लाएगा. वे किसी महत्वपूर्ण सौदे में शामिल हो सकते हैं जिससे दीर्घकालिक लाभ मिलेगा. इनके कार्यक्षेत्र में भी सफलता देखने को मिलेगी.

मीन राशि
इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना काफी अनुकूल रहेगा. वे किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ मूल्यवान संबंध स्थापित कर सकते हैं जो उन्हें पर्याप्त लाभ पहुंचाएगा. इस महीने उनके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे.

Trending news