राजस्थान के करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूब नगर ब्लॉक करौली की 2 बीघा भूमि पर विगत 20 वर्षों से हो रहे है.
Trending Photos
Karauli: राजस्थान के करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूब नगर ब्लॉक करौली की 2 बीघा भूमि पर विगत 20 वर्षों से हो रहे अतिक्रमण को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के द्वारा जेसीबी के माध्यम से ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद अतिक्रमण को हटा कर विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें- करौली में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों को 20 साल का कारावास
विगत 20 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूब नगर करौली के खेल मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा 20 अक्टूबर 2020 को लिखित में जिला प्रशासन को दी गई. उसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय की भूमि का सीमा ज्ञान कराकर अतिक्रमण चिन्हित कर अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया.
इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश मीणा, नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार जैन, भू अभिलेख निरीक्षक अब्दुल सत्तार, पटवारी लाखन सिंह, पूरन खारवाल, विष्णु सोनी लांगरा पुलिस ,सदर थाना पुलिस की मौजूदगी में विद्यालय की भूमि को 20 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद अतिक्रमण मुक्त किया गया.
हालांकि अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध किया गया लेकिन भारी पुलिस बल को देखते हुए अतिक्रमण कारी अतिक्रमण को हटता हुआ देख पीछे हट गए. खूब नगर के हल्का पटवारी लाखन सिंह ने बताया कि खूब नगर राजकीय विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब 20 वर्षो से अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जिला कलेक्टर अंकित कुमार से की गई. कलेक्टर के निर्देश पर विद्यालय की 2 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है.
Reporter: Ashish Chaturvedi