करौली- गणेश चतुर्थी पर शहर के विभिन्न गणेश मंदिर में होंगे आयोजन, गजानन के गूंजेंगे जयकारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1877601

करौली- गणेश चतुर्थी पर शहर के विभिन्न गणेश मंदिर में होंगे आयोजन, गजानन के गूंजेंगे जयकारे

Ganesh Chaturthi 2023: राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गजानन के जयकारे गूंजेंगे. इस अवसर पर गणेश मंदिरों में भगवान गणेशजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. साथ ही कई मंदिरों में गणेश महोत्सव का शुभारंभ भी होगा.

करौली- गणेश चतुर्थी पर शहर के विभिन्न गणेश मंदिर में होंगे आयोजन, गजानन के गूंजेंगे जयकारे

Ganesh Chaturthi 2023: राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गजानन के जयकारे गूंजेंगे. इस अवसर पर गणेश मंदिरों में भगवान गणेशजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. साथ ही कई मंदिरों में गणेश महोत्सव का शुभारंभ भी होगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में नवलबिहारीजी मंदिर के समीप चौबेपाड़ा में गणपति स्थापना महोत्सव एवं श्री गणेश महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा.

 गणेश भक्त मण्डल चौबेपाड़ा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महोत्सव के लिए रविवार से पंडाल लगाना शुरू हो गया. गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. वहीं इस मौके पर श्री गणेश महापुराण कथा शुरू होगी, जिसमें दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पंडित दीपक शास्त्री कथा वाचन करेंगे. इसी प्रकार गणेश गेट स्थित गणेश मंदिर में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है.  महेश उपाध्याय ने बताया कि गणेश चतुर्थी के तहत मंदिर परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है. 

यह भी पढ़े- राजस्थान के वो 7 बड़े नेता जिन्होंने आगे बढ़ाई राजनीति में वंशवाद की कहानी

भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना के साथ छप्पनभोग की प्रसादी लगाई जाएगी. वही अनाज मण्डी स्थित गणेश मंदिर में गणेश भक्त मंडल की ओर से भगवान गणेशजी के मंदिर पर फूल बंगला झांकी सजाने के साथ छप्पनभोग का आयोजन होगा. वहीं हिण्डौन गेट स्थित गणेशजी पर भी विशेष सजावट की जाएगी. गणेश भक्त मण्डी हिण्डौन गेट के सदस्य विष्णु गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर गणेशजी को प्रसाद लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी. इनके अलावा शहर के अन्य विभिन्न गणेश मंदिरों में भी  गणेश चतुर्थी को लेकर गणेश मंदिरों-बाजारों में रोशनी-सजावट की जा रही है.

 

Trending news