हिण्डौन: भगत सिंह जयंती पर रैली निकालने का मामला, युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां
Advertisement

हिण्डौन: भगत सिंह जयंती पर रैली निकालने का मामला, युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में भी लिया है. ज्ञात रहे कि जिला कलेक्टर ने करौली जिले में धारा 144 लागू की है. ऐसी स्थिति में अनावश्यक रूप से 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते.

हिण्डौन: भगत सिंह जयंती पर रैली निकालने का मामला, युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Hindaun: शहीद भगत सिंह की जयंती पर डीजे के साथ रैली निकालने को लेकर युवाओं का पुलिस प्रशासन के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांज कर युवाओं को तितर-बितर किया. 

पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में भी लिया है. ज्ञात रहे कि जिला कलेक्टर ने करौली जिले में धारा 144 लागू की है. ऐसी स्थिति में अनावश्यक रूप से 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते.

यह भी पढे़ं- Karauli: शिक्षक संघ सियाराम का जिला स्तरीय सम्मेलन, कोरोना में लर्निंग लॉस पर हुई चर्चा

बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोग हिण्डौन के बयाना मार्ग स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम में एकत्रित हो गए तथा डीजे के साथ शहीद भगत सिंह की जयंती पर रैली निकालने की तैयारी में लग गए. सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा धारा 144 लागू होने की बात कहकर डीजे के साथ रैली नहीं निकालने का अनुरोध किया, लेकिन युवा अपनी बात पर अड़े रहे. काफी देर समझाइश के बाद पुलिस प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्वक तरीके से हिंडौन के बयाना मोड़ स्थित शहीद भगत सिंह सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए लोग जाने को तैयार हुए. 

बयाना मोड सर्किल पर भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान कुछ लोग नारे लगाकर शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए लाठियां फटकार दी तथा लोगों को तितर-बितर कर भगा दिया. 

हिरासत में लिए गए कुछ लोग
इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. इस दौरान एसडीएम अनूप सिंह डीएसपी किशोरी लाल सहित कई थानों का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. पुलिस द्वारा लाठी भांजने का कई युवाओं ने विरोध भी किया.

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news