करौली जिले के सूरौठ कस्बे में बिजली पानी की समस्या से परेशान चल रहे लोगों ने बुधवार को गढ़ के पास विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
Trending Photos
Hindaun: राजस्थान के करौली जिले के सूरौठ कस्बे में बिजली पानी की समस्या से परेशान चल रहे लोगों ने बुधवार को गढ़ के पास विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने सड़क पर मटके फोड़े और खाली बर्तनों को लहराकर प्रदर्शन किया है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा.
सूरौठ कस्बे में एसबीआई बैंक के पास रहने वाले सुरेंद्र सिंह राजपूत, रामदयाल गौड़, किशन सोनी, इंदर सिंह राजपूत, रामचरण गौड़, मनोज राजपूत, अनिल सिंह राजावत, जितेंद्र, कुलदीप गौड, बबलू गोयल पटवारी, ममता, रामवाई, रुखसाना, समीन, वजीरन, फूल बानो, रहीसा, मीना, आसमा, साहिबा, मोहित सिंह राजावत सहित काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण गढ़ के पास एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया.
लोगों ने बताया कि कस्बे में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है और जब बिजली आती है तो वोल्टेज बहुत कम आ रहे हैं. वोल्टेज कम आने के कारण कस्बे में पानी की आपूर्ति करने वाली बोरिंगे नहीं चल रही हैं जिससे पेयजल समस्या चल रही है. एसबीआई बैंक के पास वाले क्षेत्र, मस्जिद वाली गली, किशन सोनी वाली गली और नए नांगलिया वाली गली सहित कई क्षेत्रों में पिछले 8 दिन से नलों में पानी भी नहीं आया है जिससे गर्मी के मौसम में लोगों का हाल बेहाल है.
पानी की समस्या के बारे में जब लोग जलदाय विभाग के कर्मचारियों से कहते हैं तो वे बिजली के कम वोल्टेज कम आने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं. बिजली समस्या से गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि नलों में पानी नहीं आने के कारण उन्हें खरीदकर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी ओर गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने के कारण महिला पुरुष और बच्चे बेहाल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
Report: Ashish Chaturvedi
यह भी पढ़ें - PMKSY कार्यक्रम के तहत सम्मेलन आयोजित, सांसद ने महिलाओं को सशक्त बनाने बांटी सिलाई मशीन
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें