Karauli Kirori Lal Meena reached Sudda Dangal: मामचारी गांव में ग्रामीणों की ओर से दो दिवसीय सुड्डा दंगल का आयोजन किया गया. सुड्डा दंगल के समापन अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा मामचारी गांव पहुंचे.जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने आमजन के साथ ठगी का कार्य किया है.
Trending Photos
Karauli Kirori Lal Meena reached Sudda Dangal: मामचारी गांव में ग्रामीणों की ओर से दो दिवसीय सुड्डा दंगल का आयोजन किया गया. सुड्डा दंगल के समापन अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा मामचारी गांव पहुंचे.जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने आमजन के साथ ठगी का कार्य किया है.
आज करौली में सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के मामचारी गांव में सुड्डा दंगल में शामिल होकर उपस्थित आमजन से संवाद किया। pic.twitter.com/hWErKvywUR
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 2, 2023
मीणा ने कहा कि सरकार के मंत्री सपोटरा में जनता के साथ अत्याचार कर रहे हैं. समय आने पर सब को सबक सिखाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा की सरकार ने ईसरदा परियोजना के अंतर्गत 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया. लोगों से कहते हैं कि चंबल पानी लाने के लिए मोदी सरकार ने 37 हजार करोड़ रुपए दिए होते तो घर घर में पानी पहुंचता. गहलोत सरकार से कहा कि जो 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया. उसमें से आधा भी खर्च करते तो सच में राजस्थान के हर घर में पानी पहुंच जाता.
मीणा ने खान घोटाले में भी गहलोत सरकार पर आरोप लगाए है. सरकार पर 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी बाल की खाल निकालने का काम करेगी. पेपर लीक मामले में कहा कि सरकार मगरमच्छ को बचाकर मछलियों को फंसाने में लगी हुई है. वैभव गहलोत के बारे में कहा कि 20 करोड़ रुपए का काला धन ले जाकर विदेशों में सफेद कर ले आए, लेकिन उनको पता नहीं है कि जिस प्रकार पहले टीडी चलती थी मोदी शासन में अभी ईडी आ गई है जिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
जनता पर जुल्म सहने वाले और इनके हक को डकारने वाले लोगों को समय आने पर नंगा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एक कांग्रेसी सरकार का विधायक है जो कहता है कि मैं हिंदू नहीं हूं हिंदू नहीं है तो फिर उसको हिंदू समाज में रहना भी उचित नहीं. ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगे. भाजपा नेता हंसराज बालोती ने कहा कि चंबल का डाकू आकर सपोटरा की जनता को लूट रहा है. अब इसकी गठड़ी बांधकर चंबल के रास्ते कोटा भेजने का काम किया जाएगा. इसी प्रकार भाजपा नेता प्रहलाद मीना दीमानपुरा ने कहा कि सपोटरा में भ्रष्टाचार और अत्याचार सभी सीमाएं लांध चुका है.
मंत्री के रिश्तेदार बहन बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं एवं गुंडागर्दी फैलाकर लोगों को भयभीत कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कहा कि मंत्री का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग उनके खिलाफ बोलने से भी डरते हैं लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं किरोड़ी लाल हमेशा तुम्हारे साथ है. जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया हंसराज बालोती प्रहलाद दीमानपुरा पुष्पा मीणा गिरजा मीणा नवल किशोर मोहनपुरा लाखन मीणा मांच एवं दर्जनों भाजपा पदाधिकारी कार्यक्रम भाग लेने के लिए पहुंचे.
ग्रामीण डॉक्टर का स्वागत करने के लिए आगे बढ़े तो उन्होंने स्वागत से इंकार कर दिया. सांसद ने कहा कि 24 घंटे पहले ही आप ही के बांध मामचारी में एक हृदय विदारक घटना घटित हुई है. ऐसे में स्वागत सत्कार ठीक नहीं है. हादसे में जान गवाने वाले दोनों बेटों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं साथ ही उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
ये भी पढ़ें- Vasundhara Raje Kota Rally: कोटा में वसुंधरा का 'शक्ति प्रदर्शन', भाजपा महारैली में बोली राजे...आओ फिर से कमल खिलायें
सभा को संबोधित करने के बाद ग्रामीणों ने राज्यसभा सदस्य डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से गांव में पुस्तकालय भवन एवं निशक्तजन पिंटू मीना ने ट्राई साइकिल की मांग की. इस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा बहुत उचित और जायज मांग मेरे समक्ष रखी है. अगर आपके गांव में पुस्तकालय खुलेगा तो आसपास के कई गांवों बहन बेटियां एवं बेटे इसका लाभ ले सकेंगे. इसके लिए उन्होंने कहा कि कोई भी एक व्यक्ति मेरे यहां आकर इसके लिए पैसा ले सकता है.
इसी के साथ निशक्तजन के लिए उन्होंने कहा कि छोटी मोटी साइकिलों से कुछ नहीं होगा मैं इनको इलेक्ट्रिक साइकिल प्रदान करूंगा. ग्रामीणों ने ताली बजाकर राज्यसभा सदस्य एवं मीणा समाज के कर्मठ नेता का जोरदार स्वागत किया. दंगल में तीन पार्टियों ने श्रोताओं को धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं ज्ञान बांटने के लिए भाग लिया.