Karauli latest news: देव उठनी एकादशी पर करौली शहर की स्थापना दिवस के साथ ही अंजनी माता मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. हजारों श्रद्धालु अंजनी माता के जयकारे लगाते ऊंची त्रिकूट पहाड़ी पर पहुंचे.
Trending Photos
Karauli news: देव उठनी एकादशी पर करौली शहर की स्थापना दिवस के साथ ही अंजनी माता मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने ढोक लगाई और खुशहाली की मनौती मांगी. हजारों श्रद्धालु अंजनी माता के जयकारे लगाते ऊंची त्रिकूट पहाड़ी पर पहुंचे. जहां अंजनी माता के दर्शन और पूजा अर्चना कर के खुशहाली की मनौती मांगी. देवउठनी एकादशी पर 1348 ईस्वी मे करौली शहर की स्थापना की गई. करौली शहर अपना 675 वां स्थापना दिवस मना रहा है.
माता अंजनी के दर्शन
मन्दिर में बाल हनुमान को गोद में लेकर बैठी और दूध पिलाती माता अंजनी के दर्शन होते है. मन्दिर में विशेष तौर पर कान की बीमारियों से पीड़ित लोग सरकंडे का तीर चढ़ा कर मनौती मॉगते है. कहा जाता है कि कलयुग में एक मात्र सिद्ध देव कोई है तो वो है केसरी नंदन हनुमान. ऐसे देव जिनके नाममात्र से भूत पिशाच दूर भाग जाते हैं और मन भय मुक्त हो जाता है.
यह भी पढ़े- पिता पर हुई टिप्पणी से खफा हुए सचिन पायलट, प्रधानमंत्री मोदी को दिया तल्ख़ जवाब
ऐसे महाबली हनुमान मंदिर देशभर में गली गली मिल जाते हैं. जो जन-जन की भक्ति व आस्था के प्रतिक है. लेकिन हम आपको हनुमान जी के ऐसे स्वरूप् के दर्शन करा रहे हैं, जिनकी मासूम सी छवि पर आप भी मोहित हो जायेंगे. करौली के अंजनी माता के मंदिर में जहां महाबली हनुमान माता अंजनी के गोद में बाल रूप में विराजमान हैं. अंजनी माता मंदिर के पहाड के नीचे पाताली हनुमान का मंदिर है. मान्यता है कि ये जमीन से निकले हैं इस कारण इनका नाम पाताली हनुमान मंदिर पडा है.