Karauli News: लपावली को गंगापुर जिले में शामिल करने का विरोध, पानी की टंकी में चढ़े ग्रामीण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1814242

Karauli News: लपावली को गंगापुर जिले में शामिल करने का विरोध, पानी की टंकी में चढ़े ग्रामीण

Karauli News: लपावली को गंगापुर जिले में शामिल करने का विरोध देखने को मिला, ग्रामीणों अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी में चढ़कर अपना विरोध जताया है,जब ये खबर क्षेत्र में फैली तो मौके पर बालघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.

 

Karauli News: लपावली को गंगापुर जिले में शामिल करने का विरोध, पानी की टंकी में चढ़े ग्रामीण

Karauli News: करौली के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के गांव लपावली में सोमवार को ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए, राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए नवसृजित गंगापुर जिले में लपावली गांव को मिलाने का विरोध जता रहे हैं,

मामले को लेकर ग्रामीण लपावली गांव को गंगापुर में नहीं मिलाकर यथावत करौली में रखने की मांग कर रहे हैं. सूचना पर बालघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है, और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं.

लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों से समझाइश का दौर जारी है. वहीं, मौके पर महिला पुरुष युवाओं की काफी भीड़ एकत्रित हो गई है.

खास बातें
लापावली गांव में टंकी पर चढ़े ग्रामीण
लपावली को गंगापुर जिले में शामिल करने का जता रहे विरोध
लपावली को यथावत करौली जिले में रखने की मांग
सूचना पर बालघाट सहित कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर
ग्रामीणों से समझाइश के कर रही प्रयास
टोडाभीम के लपावली और कटारा गांव का है मामला

ये भी पढ़ें- राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता

 

 

 

Trending news