Karauli news: पांचना बांध जल वितरण समिति की बैठक, जल संसाधन विभाग पर किसानों को आपस में लड़ाने के आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1659913

Karauli news: पांचना बांध जल वितरण समिति की बैठक, जल संसाधन विभाग पर किसानों को आपस में लड़ाने के आरोप

पांचना बांध से कमांड क्षेत्र की नहरों में पानी खोलने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक करौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में सदस्य और अन्य पक्षों में असहमति के चलते पांचना बांध से नहरों में पानी खोलने की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी.

Karauli news: पांचना बांध जल वितरण समिति की बैठक, जल संसाधन विभाग पर किसानों को आपस में लड़ाने के आरोप

Karauli news: पांचना बांध से कमांड क्षेत्र की नहरों में पानी खोलने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक करौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक में सदस्य और अन्य पक्षों में असहमति के चलते पांचना बांध से नहरों में पानी खोलने की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी. गौरतलब है कि पांचाना बांध से पानी निकासी को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे. हाई कोर्ट के आदेश को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, कलेक्टर अंकित कुमार, एसपी नारायण टोगस, जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता, जल वितरण समिति सदस्य एवं पांचना बांध के आसपास रहने वाले किसान और गंभीर नदी किनारे बसे किसान मौजूद रहे.

नहरों में पानी निकासी का पेच एक बार फिर अनसुलझा
करौली कलेक्ट्रेट सभागार में हाईकोर्ट के आदेश की पालना को लेकर पांचना बांध जल वितरण समिति की बैठक दोपहर 3 बजे बाद शुरू हुई. इस दौरान गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने हाई कोर्ट के आदेश की पालना प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करने की मांग की. पांचना बांध के आसपास बसे 39 गांव के किसानों ने क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिलने तक पांचना बांध से पानी नहीं खोलने की मांग की. पांचना बांध से निकलने वाली गंभीर नदी किनारे बसे 360 गांव के किसानों ने पहले उन्हें पानी उपलब्ध कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें- Chittorgarh news: DSO एक्टिव मोड पर, होटल से पकड़ा 30000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ

जल वितरण समिति सदस्यों ने भी इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की कमी से फसल सूखने पेयजल के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने की बात कही. करीब सवा 2 घंटे से अधिक चली बैठक में पांचना गुडला क्षेत्र के किसानों ने गंगापुर विधायक पर प्रशासन पर दबाव बनाकर पांचना बांध से पानी खोलने के प्रयास की बात कही. गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने प्रशासन से सभी किसानों की मांग पूरी करने और पांचना बांध से कमांड क्षेत्र के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh news: 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन, जानिए मामला

Trending news