Bundi के नैनवां में Ashok Chandna का बयान, कहा- शहर में एक भी गली कच्ची नहीं रहेगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1064624

Bundi के नैनवां में Ashok Chandna का बयान, कहा- शहर में एक भी गली कच्ची नहीं रहेगी

राज्यमंत्री चांदना ने घोषणा करते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष में नैनवां में एक भी कच्ची सड़क और गली नहीं रहेगी. सभी गलियों में पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. 

 चांदना ने घोषणा करते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष में नैनवां में एक भी कच्ची सड़क और गली नहीं रहेगी.

Bundi: जिले के नैनवां कस्बे (Nainwan Town) में रिमझिम बरसात की झड़ी के बीच नगर पालिका भवन में खेल एवं युवा राज्यमंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) के मुख्य आतिथ्य में पट्टा वितरण समारोह हुआ. समारोह में राज्यमंत्री ने 611 पट्टे वितरित किए. 

इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री चांदना ने घोषणा करते हुए कहा कि डेढ़ वर्ष में नैनवां में एक भी कच्ची सड़क और गली नहीं रहेगी. सभी गलियों में पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. 

यह भी पढे़ं- मंत्री अशोक चांदना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्चे उन्होंने पैदा किए और पाले हमने

 

शहर के दोनों तालाबों नवलसागर और कनकसागर को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी में पालिका और सिंचाई विभाग के माध्यम से करवाए कार्यों के कारण तालाबों में पानी की आवक बढ़ी है. तालाबों के सौंदर्यीकरण की डीपीआर तैयार करवा ली, बजट में इसके राशि मंजूर करवाई जाएगी. व्यापार मंडल के ज्ञापन पर उन्होंने ने कहा कि आगामी 6 माह नैनवां में कृषि गौण मंडी का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने नैनवां के मारवाड़ा कॉलेज को सरकारी करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया. 

यह भी पढे़ं- बूंदी में बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर अशोक चांदना ने दिया बयान

 

चांदना ने कहा कि नैनवां-हिंडौली में उच्च शिक्षा में कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, हिंडौली में कृषि कॉलेज के बाद अब नर्सिंग कॉलेज भी खुलेगा. क्षेत्र में और कॉलेज खुलवाए जाएंगे ताकि बच्चों को बाहर पढ़ने नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी. 25 साल में जितना विकास नहीं हुआ, उससे ज्यादा 5 वर्ष में करवाया जाएगा.

केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी
चांदना ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी जैसी गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी. उन्होंने पालिका से मार्च तक 1 हजार पट्टे जारी करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार कार्य ईमानदारी से करता हूं उसका परिणाम सरकार ने नैनवां-हिंडौली को चंबल पेयजल परियोजना की सौगात दी. समारोह को चेयरमैन प्रेमबाई गुर्जर, वाइस चेयरमैन आबिद हुसैन ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस ओमप्रकाश जैन ने किया. समारोह में एसडीएम श्योराम, डीएसपी योगेश चौधरी, ईओ सुरेंद्रकुमार मीना, पार्षद और बड़ी संख्या कांग्रेस पदाधिकारी और शहरवासी मौजूद रहे.

नैनवा विकास कार्यों के बारे में बताया 
खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने नैनवा पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं को नैनवा विकास कार्यों के बारे में बताया और उनके द्वारा रखी मांगों पर सहमति दी. उसके बाद नैनवा से बूंदी 148 हाईवे पर रोडवेज बस का संचालन शुरू करवाया. उन्होंने कहा कि मैंने रोडवेज बस का पहला टिकट खरीदा है, मुझे टिकट लेने की पुरानी आदत है.

Reporter- संदीप व्यास

 

Trending news