Baran: परवन नदी में डूबे 3 बच्चें, SDRF टीम का रेस्क्यू जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan984684

Baran: परवन नदी में डूबे 3 बच्चें, SDRF टीम का रेस्क्यू जारी

बच्चों के नदी में डूब जाने की खबर के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) के अंता के समीप आसन के पास परवन नदी में नहाते समय 3 बच्चें डूब जाने का मामला सामने आया है. बच्चों के नदी में डूब जाने की खबर के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में एसडीआरएफ (SDRF) की टीम द्वारा घटना स्थल पर पंहुचकर रेस्क्यू शुरू किया गया. 

अंता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बैगनी निवासी भरत राज अपनी 2 बेटियों सहित धर्मराज के 14 वर्षीय बेटे को आसन के महादेव मंदिर पर दर्शन कराने लाया था, जहां परवन नदी में नहाते समय तीनो बालक पानी मे डूब गए. 

यह भी पढ़ेंः Baran: हजारों टन राख के नीचे दबी मजदूर की जिंदगी, 4 दिन से रेस्क्यू कार्य जारी

इसके बाद में ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को ढूढ़ने में मदद की गई लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसके द्वारा रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. वहीं, बच्चों के नदी में डूबने की सूचना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Reporter- Ram Mehta

Trending news