मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पोल से शव को नीचे नहीं उतारा. परिजनों और प्रशासन के बीच समझौता का दौर चलता रहा और शव आठ घंटे तारों पर लटका रहा.
Trending Photos
Baran: बारां के छीपाबड़ौद क्षेत्र के अजनावर गांव में बिजली के पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में पोल के पास एकत्रित हो गए. सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों के पहुंचने पर मृतक के परिजन व ग्रामीण दस लाख के मुआवजे की मांग पर अड़ गए. इसके चलते मृतक का शव आठ घंटे पोल पर ही लटका रहा.
दरअसल, अजनावर निवासी शंकरलाल भील गांव के एक किसान के खेत की बिजली के तार सही करने के लिए पोल पर चढ़ा था, जो करंट लगने से पोल पर ही चिपक गया और उसकी मृत्यु हो गई. इसका पता लगने पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
ये भी पढ़ें-Modified Lockdown में नियमों की हुई अनदेखी, कोविड गाइडलाइन का बना 'मजाक'
मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पोल से शव को नीचे नहीं उतारा. परिजनों और प्रशासन के बीच समझौता का दौर चलता रहा और शव आठ घंटे तारों पर लटका रहा. काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने शव नीचे उतारने की सहमति जताई.
मृतक के पुत्र जितेंद्र भील ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता कृषि कार्य की मजदूरी करते थे. गुरुवार को घर से निकले थे. इसके बाद उसे पास ही कि खेत में पिता शंकरलाल का शव तारों पर झूलता मिल, जिसकी सूचना फरियादी और ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी.
परिजनों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की. पुलिस-प्रशासन का लवाजमा गांव में मौजूद रहा और आठ घंटे समझाने के बाद प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनने के बाद शव को नीचे उतारकर सीएचसी छीपाबड़ौद लाया गया, जिसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया. इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-Tonk: युवक ने लगाई आत्महत्या की गुहार, बोला- पुलिस नहीं दे रही न्याय, मुझे मौत दे दो
वहीं, डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कोई किसान एक युवक को बिजली ठीक कराने खेत पर ले गया था. इसके बाद पोल पर कार्य करने के दौरान तारों में करंट आ गया और युवक तारों से चिपक गया, जिससे करंट लगने से मौत हो गई. परिजन मुआवजे और कार्रवाई की मांग करते रहे. हालांकि, मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद युवक के शव को पोल से नीचे उतारा गया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के 2 पुत्र व दो पुत्रियां हैं.
(इनपुट-राम मेहता)