Bundi: राजस्थान के बूंदी के लाखेरी की बलवन पंचायत के सरपंच महावीर मीणा को झूठे आरोपों ने इतना आहत किया कि वे परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ गए. लोगों ने पानी की टंकी पर चढे सरपंच को देखा तो पुलिस को सूचना दी और इंदरगढ सीआई हरीश भारती मौके पर पहुंचे और समझाइश करने लगे.
Trending Photos
Bundi: राजस्थान के बूंदी के लाखेरी की बलवन पंचायत के सरपंच महावीर मीणा को झूठे आरोपों ने इतना आहत किया कि वे परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ गए. लोगों ने पानी की टंकी पर चढे सरपंच को देखा तो पुलिस को सूचना दी और इंदरगढ सीआई हरीश भारती मौके पर पहुंचे और समझाइश करने लगे.
सरपंच महावीर मीणा का कहना है कि दो महीने पहले दौलतपुरा में एक्सप्रेस हाइवे का काम कर रही कंपनी के वाहन से एक ग्रामीण को मौत हो गई थी. इस पर काफी हंगामा हुआ और बाद में सीआई भारती की मध्यस्थता में समझौता हुआ, जिसमें 11 लाख रूपये मुआवजा देना तय हुआ था.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल
पीड़ित परिवार को पांच लाख रूपये मुआवजा तभी दे दिया था और बाकी रकम नहीं देने पर लोग सरपंच पर आरोप लगाने कि मुआवजे की राशि में गड़बड़ कर ली. इन आरोपों से वह काफी आहत हो गया और इसके चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया. सरपंच के पानी की टंकी पर चढ़ने से एक बार तो पुलिस के हाथ पैर फुल गए और बाद में समझाइश से नीचे उतारा तब जाकर राहत मिली. बाद में इंदरगढ थाने में काफी देर तक समझाइश चलती रही. इस मामले को लेकर पुलिस आरोप लगाने वालों की जांच कर रही है.
Reporter: Sandeep Vyas
खबरें और भी हैं...
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत
Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?
लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें