Jal Jeevan Mission सहित कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की होगी जांच, बोले - मंत्री हीरालाल नागर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2042416

Jal Jeevan Mission सहित कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की होगी जांच, बोले - मंत्री हीरालाल नागर

राजस्थान के कोटा सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर ने कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की जांच करवाने की बात कही है. 

Jal Jeevan Mission सहित कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की होगी जांच, बोले - मंत्री हीरालाल नागर

Kota News: राजस्थान सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद आज पहली बार राज्य मंत्री हीरालाल नागर कोटा पहुंचे. जहां उनका जगह-जगह स्वागत हुआ. वहीं सर्किट हाउस पहुंचने पर हीरालाल नागर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया.

सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर ने कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की जांच करवाने की बात कही है. मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना 27000 करोड़ रुपए की कार्ययोजना है.

जिसमें से कांग्रेस शासन ने केवल 5000 करोड रुपए ही खर्च किए हैं और पूरी योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई. ऐसे में अब वह इस मामले की और कांग्रेस शासन में हुए अन्य भ्रष्टाचार के मामलों की भी जांच करवाएंगे. साथ ही पेपर लीक मामले पर बात करते हुए मंत्री हीरालाल नगर ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश होगी कि एक भी पेपर लीक न हो और किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ी यदि पाई जाती है तो दोषी अधिकारी सजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

ये भी पढ़ें- सांचौर में नया हिट एंड रन कानून का विरोध, चक्का जाम कर किया प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंत्री हीरालाल नगर ने राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 100 दिन की प्राथमिकताएं तय की है,जिन पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है. चाहे अपराधियों को पकड़ने की बात हो चाहे महिला सुरक्षा संबंधी बात हो सभी क्षेत्र में 100 दिन की योजनाओं पर काम शुरू किया जा रहा है.

वहीं महिला अपराधों पर बोलते हुए मंत्री हीरालाल ने कहा कि अब अगर कोई महिला अपराध करता है तो उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा, उसके अवैध कारोबार है तो उसे खत्म करेंगे और उनके अवैध कब्जों को खत्म करते हुए अपराध पर लगाम लगाने का काम करेंगे.

गौरतलब है कि हीरालाल नागर सांगोद से एमएलए हैं और राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में उन्हें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है जिसके बाद वे पहली बार आज कोटा पहुंचे.

Trending news