बेटी निकली पिता की कातिल! प्रेमी के साथ बुना था मौत का जाल, क्या शराब है वजह ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1249460

बेटी निकली पिता की कातिल! प्रेमी के साथ बुना था मौत का जाल, क्या शराब है वजह ?

कोटा जिले के बिसलाई गांव में सरकारी शिक्षक की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में पता चला की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी आदतों से परेशान हो कर मौत का जाल बुना था. 

सरकारी शिक्षक की हत्या मामले में खुलासा.

Pipalada: कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के बिसलाई गांव में सरकारी शिक्षक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कोटा ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, शिक्षक राजेन्द्र मीणा की हत्या उसकी पुत्री शिवानी और उसके प्रेमी ने करवाई. शिवानी पिता के शराब पीने, उस पर चढ़े कर्ज से परेशान थी. जब उसे पता चला कि पिता कर्जा चुकाने के लिए मकान बेचना चाह रहे हैं, तो उसने प्रेमी अतुल मीणा के साथ मिलकर हत्या करने का षड्यंत्र रच दिया. अतुल ने दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रकरण में शिवानी (19), नापाहेड़ा हाल कोटा के विनोभाभावे नगर निवासी अतुल मीणा (20 ), बारां सुन्दलक निवासी ललित मीणा (21), कोटा नांता निवासी विष्णु भील (21) व विजय सैनी (20) को गिरफ्तार किया है. पुलिस की विशेष टीम की जांच में वारदात में रिश्तेदार की संलिप्त होना सामने आया था. सायबर टीम ने अनुसंधान ने इसकी पुष्टि कर दी.

दोस्तों की मदद ली
शिवानी ने पिता की हत्या करने को कहा तो अतुल ने कहा कि इसके लिए 6-7 जनों को साथ में लाना पड़ेगा. उनको रुपए भी देने पड़ेंगे. इस पर शिवानी ने 50 हजार रुपए दिए थे. रुपए मिलने के बाद अतुल ने ललित मीणा, देवेन्द्र मीणा, पवन भील, विष्णु भील एवं विजय माली को वारदात के लिए साथ लिया. सरकारी स्कूल की छुट्टियां होने के कारण राजेन्द्र मीणा माता-पिता के साथ बिसलाई में था. राजेन्द्र को सुल्तानपुर पत्नी सुगना के पास होते हुए स्कूल जाना था. यह बात शिवानी ने अतुल को बता दी. आरोपियों ने 25 जून को तड़के तीन बजे रास्ते में राजेन्द्र मीणा पर हमला कर दिया.

इतनी नाराज थी कि बात भी नहीं करती थी
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि राजेन्द्र शराब पीने का आदी था. उस पर लाखों रुपए का कर्जा था. रुपए मांगने आए दिन लोग घर आते थे. राजेन्द्र कर्ज चुकाने के लिए पत्नी के नाम से लिए मकान को बेचना चाहता था. इस कारण पति पत्नी में कई बार अनबन भी हुई. इस बात से बेटी शिवानी परेशान थी. उसने पिता से बातचीत भी बंद कर रखी थी.

मृतक की दो पत्नियां

मृतक राजेन्द्र की दो पत्नियां हैं, पहली पत्नी सुगना के लिए उसने सुल्तानपुर में मकान बना रखा है. वहीं, दूसरी पत्नी कोटा में शिक्षक है. वह कोटा ही रहती है. शिवानी पहली पत्नी सुगना की बेटी है.

बिसलाई में की हत्या
बूढ़ीदीत निवासी नन्दकिशोर मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि उसका पुत्र राजेन्द्र मीणा 25 जून को स्कूल जाने के लिए घर से तड़के 3 बजे निकला था. आधे घंटे बाद उसने फोन कर बताया कि उसके साथ 5-7 व्यक्तियों ने मारपीट कर दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो राजेन्द्र खून से लथपथ पड़ा था. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई.

'शिक्षा के बढ़ते कदम' से विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारेगा शिक्षा विभाग

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news