3 महिने में बदल जाएगी कोटा की तस्वीर, बहुत झेली कोटा ने परेशानी- शांति धारीवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1136628

3 महिने में बदल जाएगी कोटा की तस्वीर, बहुत झेली कोटा ने परेशानी- शांति धारीवाल

बस 3 महिने की मोहलत दे दीजिये और आपका कोटा शहर एक नये कलेवर में लिपटा आत्याधुनिक शहर बनता आपको दिखना शुरु हो जायेगा.

फाइल फोटो

Kota: बस 3 महिने की मोहलत दे दीजिये और आपका कोटा शहर एक नये कलेवर में लिपटा आत्याधुनिक शहर बनता आपको दिखना शुरु हो जायेगा. तब तक आपको सड़कों की खुदाई,जाम, डायवर्जन से जो तकलीफें हुई और हो रही हैं, इसके लिए मैं आपसे माफी भी मांगना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी में पेयजल प्रबंधन के लिए तैयार पीएचईडी, जरूरत पड़ी तो चलेगी वाटर ट्रेन

जून तक ये अधिकतर काम मुकम्मल हो चुके होंगे और मुझे उम्मीद हैं कि कोटा को आत्याधुनिक-विकसित शहर बनाने के मेरे प्रयासों को आपकी सराहना मिलेगी. कोटा में लघुउद्दमियों की संस्था के एक भवन शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ये भावुक संबोधन दिया.

यूडीएच मंत्री ने इसके साथ ही कोटा को एक पर्यटन सिटी बनाने का ख्वाब दिखाते हुए कहा कि जयपुर-जोधपुर-उदयपुर की तरह कोटा के पास समृद्ध हेरिटेज विरासत तो हैं नहीं, लेकिन एक बार बनकर तैयार हो जाने के बाद यहां के चम्बल रिवर फ्रंट को देखने के लिये दूर-दूर से लोग कोटा आयेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2023 की शुरुआत तक कोटा की 90 फीसदी आबादी तक चम्बल के पानी की सप्लाई तो मुहैय्या होगी ही लेकिन साथ में 24 घंटे पानी मिलेगा.

Trending news