कोटा जिले में देव प्रतिमाओं को नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों की ये करतूत बताई जा रही है. घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है.
Trending Photos
Ramganj Mandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी में शनिवार को हिंदू समाज की भावनाओं को भड़काने और आस्था से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. सुकेत रोड पर पेट्रोल पंप के सामने स्थिति एक चबूतरे पर देव प्रतिमाओं (शिव परिवार) को असामाजिक तत्वों ने उखाड़ कर नाले में फेंक दिया. सुबह जब शहर वासियों ने देखा तो शिवलिंग और अन्य देव प्रतिमाएं नाले में पड़ी हुई थीं.
जिसके बाद हिंदू संगठनों ने पहुंच कर हंगामा कर दिया. सूचना पर सीआई मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं थाने में स्थानीय विधायक मदन दिलावर भी पहुंचे. जिन्होंने पुलिस और हिंदू संगठनों से मामले में जानकारी ली और पुलिस को जल्द बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. बताया जा रहा है की सुकेत रोड पर राजू यादव के परदादा हरिराम यादव ने 40 साल पहले मकान के सामने शिव लिंग,नंदी,गणेश और पार्वती की प्रतिमा की स्थापना की थी. जिसमे निरंतर परिवारजन और आस-पास के लोग पूजन करते हैं.
पुजारी राजू यादव ने बताया कि कबूतरे पर दिव्य देव प्रतिमाओं की पूजन के लिए रोजाना करीब आस - पास के 50 से अधिक श्रद्धालु आते हैं. जो शिवलिंग पर अभिषेक पर पूजन करते हैं. सुबह शाम शिव परिवार की पूजा अर्चना होती है.
शनिवार सुबह पूजा करने के लिए घर से बाहर आया तो कबूतरे से प्रतिमाएं गायब थी और त्रिशूल टूटा हुआ पड़ा हुआ था. जिसके बाद आस - पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई. कबूतरे के पास ही बड़ा नाला निकला हुआ है. इधर उधर देखने के बाद नाले में देखा तो पत्थर के नीचे नाले में देव प्रतिमा पड़ी हुई थी. जिन्हे नाले से उठा कर कबूतरे पर रख कर पुलिस को सूचना दी.
सीआई मनोज कुमार ने बताया की देव प्रतिमाओं को उखाड़ कर फैंकने का मामला सामने आया था. पुजारी राजू यादव ने रिपोर्ट लेकर प्रकरण दर्ज किया है. जल्द कार्रवाई करेंगे. साथ ही विधिवत देव प्रतिमाओं को स्थापित करवाया जाएगा.
यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral
यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...